Sukhbir Singh Badal Attack Video :शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर हमलावर ने हमला किया है। वह दूसरे दिन सेवादार के रूप में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे थे, तभी उन पर गोली चलाई गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना आज सुबह की है जब सुखबीर सिंह बादल स्वर्ण मंदिर के मुख्य गेट पर पहुंचे और सेवादारी शुरू की। तभी एक शख्स ने उन पर फायरिंग की। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत हमलावर को पकड़ लिया।
इस हमले का वीडियो भी सामने आया है, जिसे न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जारी किया है। वीडियो में एक व्यक्ति को गोली चलाते हुए देखा जा सकता है, जबकि वहां मौजूद लोग उसे काबू करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान पीछे से आवाजें सुनाई देती हैं कि बादल को गोली मारने का प्रयास किया गया। जब पत्रकारों ने हमलावर से सवाल किया कि उसने गोली क्यों चलाई, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया।
सुखबीर सिंह बादल ने हाल ही में राम रहीम को माफी देने की अपनी गलती को कबूल किया था। इस पर श्री अकाल तख्त साहिब ने उन्हें धार्मिक सजा (तनखाह) सुनाई। इसके बाद से वह मंगलवार से अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सेवादारी कर रहे हैं। इस सजा के तहत उन्हें गले में पट्टिका लटकाकर स्वर्ण मंदिर में काम करने का निर्देश दिया गया था, जिसमें जूठे बर्तन और जूते साफ करना शामिल था। अकाल तख्त ने 2007 से 2017 तक उनकी सरकार द्वारा की गई ‘गलतियों’ का हवाला देते हुए उन्हें यह सजा दी। बुधवार को उनके सेवादारी का दूसरा दिन था।