Nationalist Bharat
टेक्नोलॉजीदुर्घटनानौकरी का अवसरब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिविविधशिक्षास्वास्थ्य

दिल्ली: सर्दी में बेघरों का सहारा रैन बसेरा

दिल्ली: सर्दी में बेघरों का सहारा रैन बसेरा

दिल्ली में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे का प्रकोप जारी है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने नियमित रैन बसेरों के साथ तंबू वाले अस्थायी रैन बसेरों की भी शुरुआत की है। ये रैन बसेरे लोधी रोड, एम्स गेट नंबर 4 और निजामुद्दीन फ्लाईओवर के पास स्थापित किए गए हैं, ताकि ठंड में बेसहारा और फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित आसरा मिल सके। सरकार जरूरत के अनुसार शहरभर में और भी रैन बसेरों का इंतजाम कर रही है।

एम्स के पास रैन बसेरों में दी जा रही सुविधाएं

एम्स के पास बने एक शेल्टर होम में शरण लेने वाले व्यक्ति ने कहा, “मैं पीलीभीत से इलाज के लिए यहां आया हूं। शेल्टर होम में दी जा रही सुविधाएं बहुत अच्छी हैं। यहां भोजन भी उपलब्ध है, जिसके लिए हम आभारी हैं।”

रैन बसेरों में कंबल और अलावा की व्यवस्था

लोधी रोड पर स्थित एक रैन बसेरे के केयरटेकर ने बताया कि यहां 19 लोगों की क्षमता है। उन्होंने कहा, “बेड, गद्दे, रजाई और कंबल की सुविधा उपलब्ध है। जो लोग फुटपाथ पर ठंड से जूझ रहे हैं, वे यहां आकर सुरक्षित ठहर सकते हैं। इसके अलावा सुबह और शाम चाय और अलाव की व्यवस्था भी की गई है। जल्द ही यहां खाना भी दिया जाएगा, ताकि लोग ठंड से बचने के साथ भूखे भी न रहें।”

लोधी रोड पर सबसे ज्यादा ठंड

इस सर्दी के सीजन में दिल्ली का न्यूनतम तापमान शुक्रवार रात को 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस समय के लिए सामान्य है। दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 90 से 32 प्रतिशत के बीच रहा। लोधी रोड इलाके में सबसे ज्यादा ठंड महसूस की गई, जहां न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

दिल्ली सरकार की ये पहल ठंड के मौसम में बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने में अहम साबित हो रही है।

Related posts

नंगे हो जाना ही मॉर्डन होने की पहचान है

Nationalist Bharat Bureau

अतिपिछड़ा समाज का दर्पण है चिराग पासवान:लोजपा-(रा)

Nationalist Bharat Bureau

20 साल की टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने किया सुसाइड, को-स्टार शीजान खान गिरफ्तार

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment