पटना:बिहार में मंगलवार को एक और नई पार्टी का उदय हो गया। मानवता न्याय और सेवा को सर्वोपरि रखने का दावा करने वाली इस नई पार्टी का नाम हिंद सेना रखा गया है। पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे द्वारा हिंद सेना पार्टी का गठन 7 अप्रैल 2025 को किया गया। इस नई पार्टी की स्थापना बिहार और भारत के समग्र विकास और सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने के लिए की गई है। आज, 8 अप्रैल 2025 को पार्टी के गठन की औपचारिक घोषणा की गई है। इस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद को घोषित करते हुए बिहार के चर्चित आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे ने पटना के होटल चाणक्य में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस पार्टी की घोषणा की। पार्टी की घोषणा के मौके पर मीडिया से बात करते हुए शिवदीप लांडे ने बिहार की कई समस्याओं का जिक्र किया और उन समस्याओं से निदान के लिए बिहार के युवाओं के सहारे बदलाव लाने की बात कही।
नई नवेली पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवदीप लांडे ने बिहार के लिए जो सबसे बड़ा मुद्दा प्रेस के सामने रखा वह था रोजगार। शिवदीप पांडे ने रोजगार को बड़ा इशू बताते हुए कहा कि आज भी बिहार के नौजवान बेरोजगार हैं और उन्हें रोजगार की तलाश है लेकिन यहां रोजगार के बेहतर अवसर नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी बिहार में रोजगार की मसले पर संघर्ष करेगी और युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास करेगी।हिंद सेना के प्रमुख शिवदीप लांडे ने बिहार में पलायन की समस्या पर भी बात की और कहा कि बिहार के लिए युवाओं और कामगार लोगों का पलायन भी बड़ा मुद्दा है जो हमारी पार्टी के लिए सर्वोपरि होगा और इस दिशा में आगे की रणनीति बनाकर पलायन से बिहार को छुटकारा दिलाने की कोशिश की जाएगी।
शिवदीप पांडे ने आईपीएस से त्यागपत्र देने के बाद बिहार में अपनी यात्रा का अनुभव साझा करते हुए कहा कि आजादी के 70 सालों बाद भी बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी आज नहीं मिल रही है ऐसे में विकसित बिहार का सपना अधूरा सा लगता है। हमारी पार्टी हिंद सेना लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास करेगी और कोशिश होगी कि ऐसी योजना बनाई जाएं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विकास हुआ और लोगों को बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली पानी सड़क चिकित्सा उपलब्ध हो सके।
हिंद सेना के प्रमुख ने जोर देकर कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी बिहार में भयावह स्थिति है और समस्याओं का अंबार है।सरकारें आई गईं लेकिन जिस पैमाने पर बिहार का विकास होना चाहिए वह नहीं हो पाया है इसलिए हमारी पार्टी इस ओर भी विशेष ध्यान देने का कार्य करेगी।शिवदीप लांडे ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं में बदलाव की आस है और वह चाहते हैं कि बिहार में बदलाव हो। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी बिहार का युवा वहीं का वहीं है ऐसे में आज जरूरत इस बात की है कि युवाओं को लोकतंत्र के मिले अधिकार के द्वारा नई पार्टी के साथ जोड़कर उनके सपनों का साकार किया जा सके।
पार्टी क्यों बनानी चाहिए या अपने पार्टी बनाने का सपना क्यों देखा इस सवाल के जवाब में शिवदीप लांडे ने कहा कि जब मैने त्यागपत्र दिया था उस वक्त कई पार्टियों के लोगों ने मुझे कई तरह के ऑफर दिए। किसी ने मंत्री बनाने का ऑफर दिया तो किसी ने राज्यसभा भेजने का लेकिन हमने उन सब ऑफर को ठुकरा कर युवाओं के भविष्य की खातिर एक नई पार्टी बना कर बिहार के नौजवानों, बिहार के मजदूरों किसानों के जीवन में बदलाव लाने की खातिर नई पार्टी बनाने का फैसला लिया।
मानवता न्याय और सेवा की विचारधारा के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लेते हुए नई पार्टी हिंद सेना के प्रमुख शिवदीप लांडे ने कहा के मानवता न्याय और सेवा ही वह पथ है जिसके सहारे बिहार का भला और विकास किया जा सकता है और हमारी पार्टी इन्हीं सिद्धांत और विचारधारा के साथ बिहार में विकास की यात्रा शुरू करने जा रही है और आने वाले दिनों में बिहार में पार्टी का प्रारूप तैयार होगा और निश्चित तौर पर 243 विधानसभा क्षेत्र पर पार्टी चुनाव लड़ेगी।कौन कहां से लड़ेगा यह भविष्य में तय किया जाएगा।
हिंद सेना की मुख्य विचारधारा
समानता, न्याय और सेवा। पार्टी का मानना है कि समाज में हर व्यक्ति को समान अवसर मिलना चाहिए, हर किसी को न्याय मिलना चाहिए, और हर नागरिक को सेवा का समान अधिकार होना चाहिए। इन तीन मूलभूत सिद्धांतों के आधार पर, हिंद सेना हर नागरिक की गरिमा और अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
समानता
हिंद सेना समाज में प्रत्येक नागरिक को समान अवसर देने का समर्थन करती है, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या समाज वर्ग से संबंधित हो। हम मानते हैं कि विकास और समृद्धि हर नागरिक का अधिकार है, और हम इसे सुनिश्चित करेंगे।
न्याय
पार्टी का उद्देश्य समाज में न्याय का अधिकार सुनिश्चित करना है। हर व्यक्ति को उसके अधिकार और न्याय मिलना चाहिए, बिना किसी भेदभाव के। हम न्यायपालिका और प्रशासन में पारदर्शिता और निष्पक्षता लाने के लिए काम करेंगे।
सेवा
हिंद सेना का मानना है कि राजनीति का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है। हम एक ऐसा समाज बनाना चाहते हैं, जहां हर नागरिक को शासन से उचित सेवाएं और सहायता मिलें।शिवदीप वामनराव लांडे ने कहा, “हिंद सेना का उद्देश्य केवल सत्ता प्राप्ति नहीं है, बल्कि यह एक आंदोलन है, जो समाज में समानता, न्याय और सेवा की भावना को स्थापित करेगा। हम सभी नागरिकों को उनके अधिकार और सम्मान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
युवाओं से अपील
हिंद सेना युवाओं से अपील करती है कि वे इस महत्वपूर्ण आंदोलन का हिस्सा बनें। हमें विश्वास है कि हमारे युवा समाज में बदलाव लाने की शक्ति रखते हैं, और हम उन्हें हमारे मिशन में शामिल होने के लिए प्रेरित करते हैं।

