Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

गिरिराज सिंह बताएं कि बिहार को टेक्सटाइल पार्क क्यों नहीं दिया,और बिहार हर मामलों में फिसड्डी राज्य क्यों है :एजाज अहमद

पटना:केंद्रीय मंत्री कपड़ा मंत्री श्री गिरिराज सिंह के बयान पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार को आपने कपड़ा मंत्रालय के माध्यम से  टेक्सटाइल पार्क नहीं दिया। जबकि देश भर में विभिन्न राज्यों में नौ टेक्सटाइल पार्क दिए हैं। भाजपा के द्वारा केंद्र की सत्ता में आने के 11 वर्षों में जहां भाजपा के वादे के अनुसार 22 करोड लोगों को नौकरी और रोजगार मिलना चाहिए था , वहीं केंद्र सरकार के स्तर से नौकरी और रोजगार करीब आठ लाख  दिए गए है। इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा की नीतियां नौकरी और रोजगार के प्रति ठीक नहीं है और सिर्फ नफरत के सहारे राजनीति की जा रही है। इन 11 वर्षों में बिहार को डबल इंजन सरकार ने फिसड्डी राजनीति में बना दिया है । केंद्र सरकार के द्वारा जो बिहार को  वाजिब हक और अधिकार भी नहीं दिए जा रहे हैं।  जिस कारण बिहार हर मामलों में फिसड्डी  राज्य है चिकित्सा के क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में और मानवीय विकास के सूचकांक के मामले में बिहार को फिसड्डी राज्य बनाने में केंद्र की भूमिका रही है ।क्योंकि केंद्र सरकार बिहार को राशि देने में कोताही बरततीं है ,जबकि गुजरात को राशि पर राशि दी जाती है । जहां बिहार के साथ केंद्र का अन्यायपूर्ण व्यवहार जारी है, वही बिहार को ना तो विशेष राज्य का दर्जा और ना ही विशेष पैकेज ,यह स्पष्ट रूप से प्रमाणित होता है कि बिहार के प्रति केंद्र सरकार का कैसा रवैया है।

Related posts

किसान विरोधी कृषि बिल वापस ले केंद्र सरकार :आप

Nationalist Bharat Bureau

दिल्ली में बिहार बीजेपी की बैठक ,6 महीने का टारगेट सेट

Nationalist Bharat Bureau

सितंबर 2025 में पूरी होगी मोइनुल हक स्टेडियम से आकाशवाणी तक मेट्रो सुरंग

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment