पटना : बीजेपी के राज्य प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्रा ने आज महागठबंधन के नेताओं पर तीखा हमला बोला। बिना किसी महागठबंधन नेता का नाम लिए श्री मिश्रा ने कहा कि महागठबंधन में कुछ ऐसी पार्टियां हैं जिनका बिहार में कोई वजूद नहीं है। ऐसी पार्टियों के नेता सीट बंटवारे में कुछ सीटें हथियाने के लिए तेजस्वी की चापलूसी कर रहे हैं। वे नवरात्रि के दौरान तेजस्वी को मछली पार्टी देते हैं, बैठकों में उनकी पैरवी करते हैं और उनके बगल वाली सीट पर बैठते हैं। ऐसे नेताओं के लिए चुनाव आय का बड़ा स्रोत बन चुके हैं। वे मोटी रकम में टिकट बेचते हैं।
श्री मिश्रा ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आरजेडी के अंदर भी चापलूसी और तेल मालिश का धंधा जोरों पर है। आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं को अच्छी तरह पता है कि जब तक लालू परिवार को मनचाहा ऑफर नहीं दिया जाता, जब तक चापलूसी और तेल मालिश नहीं की जाती, टिकट नहीं मिलेगा। यही कारण है कि आरजेडी के कई नेता तेजस्वी यादव की तारीफ कर रहे हैं ताकि वे अपने रिश्तेदारों को टिकट दिलवा सकें।
श्री मिश्रा ने कहा कि ऐसे चापलूसों को यह सोचना चाहिए कि चापलूसी से उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट तो मिल सकता है, लेकिन वे चुनाव नहीं जीत सकते क्योंकि अंतिम फैसला जनता के हाथ में है। यह निश्चित है कि इस बार भी एनडीए को जनता का आशीर्वाद मिलेगा।