Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

लालू यादव का तंज: “6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह” — चुनाव तारीखों पर RJD प्रमुख का हमला

लालू यादव का तंज: “6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह” — चुनाव तारीखों पर RJD प्रमुख का हमला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के बाद राज्य की सियासत पूरी तरह गर्मा गई है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने चुटीले अंदाज में एनडीए पर तंज कसा है। चुनाव आयोग द्वारा 6 और 11 नवंबर को मतदान की घोषणा के बाद लालू ने सोशल मीडिया पर लिखा, “6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!” इस टिप्पणी ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उनके इस व्यंग्य भरे बयान का अर्थ है कि एनडीए गठबंधन आगामी चुनाव में जनता से दूर हो जाएगा।

लालू यादव ने अपने बयान में कहा कि जनता अब एनडीए के झूठे वादों और असफल योजनाओं से ऊब चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार ने बेरोज़गारी, शिक्षा और किसान समस्याओं पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। साथ ही, लालू ने यह भी कहा कि महागठबंधन इस बार एकजुट होकर मैदान में उतरेगा और बिहार में बदलाव तय है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “पलटी मारने वाला नेता” बताते हुए कहा कि जनता अब “विकास के नाम पर धोखा” नहीं खाएगी।

वहीं, बीजेपी और जेडीयू ने लालू यादव की इस टिप्पणी को “राजनीतिक हताशा” बताया है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में आधारभूत ढांचे, शिक्षा और महिलाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किए हैं। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि लालू यादव अब सिर्फ मज़ाकिया टिप्पणियों से अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। चुनावी माहौल में लालू का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और समर्थकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना होगा कि लालू का यह व्यंग्य जनता के बीच कितना असर छोड़ता है।

Related posts

हिन्दी भाषा में रोजगार की अपार संभावना:डा. आशा कुमारी

Nationalist Bharat Bureau

अमेठी में कांग्रेस के बाद आजमगढ़ और रामपुर में सपा का किला ध्वस्त

Nationalist Bharat Bureau

असम:हिमंत बिस्वा सरमा कैबिनेट में फेरबदल, चार नए मंत्रियों ने ली शपथ

Leave a Comment