Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

एनडीए एकजुट, महागठबंधन कंफ्यूज : चिराग

पटना में शनिवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बीच मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक के बाद चिराग पासवान ने पत्रकारों से कहा कि यह बातचीत एनडीए के चुनाव अभियान और विकास के मुद्दों पर केंद्रित रही। उन्होंने कहा कि एनडीए का पूरा फोकस विकास के नैरेटिव को जनता के बीच लेकर जाना है, क्योंकि यही बिहार के भविष्य की दिशा तय करेगा।

चिराग पासवान ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के साथ बातचीत के दौरान चुनावी रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और गठबंधन की एकजुटता पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि एनडीए इस बार “सौ प्रतिशत स्ट्राइक रेट” के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरा है। चिराग ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं और जनता इस विकास मॉडल पर भरोसा कर रही है।

महागठबंधन पर तीखा हमला करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि विपक्षी गठबंधन पूरी तरह भ्रमित और बिखरा हुआ है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के दल एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार खड़े कर रहे हैं, जिससे उनकी अंतर्कलह साफ झलकती है। इसके विपरीत, एनडीए में सामंजस्य और परस्पर सम्मान की भावना है। चिराग ने कहा कि भाजपा और जदयू ने बड़ा दिल दिखाते हुए हर सहयोगी दल को उसकी ताकत के अनुरूप सम्मानजनक जगह दी है, और यही एनडीए की सबसे बड़ी खूबसूरती और ताकत है।

Related posts

आप के स्थापना दिवस पर केजरीवाल का ईमानदारी और संविधान की रक्षा पर जोर

Nationalist Bharat Bureau

आयकर विभाग का एक्शन, CM सोरेन के निजी सचिव के ठिकानों पर छापेमारी

मई,जून और जुलाई बिहार की राजनीति और नित्यानंद राय दोनों के लिए महत्वपूर्ण

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment