पटना में शनिवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बीच मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक के बाद चिराग पासवान ने पत्रकारों से कहा कि यह बातचीत एनडीए के चुनाव अभियान और विकास के मुद्दों पर केंद्रित रही। उन्होंने कहा कि एनडीए का पूरा फोकस विकास के नैरेटिव को जनता के बीच लेकर जाना है, क्योंकि यही बिहार के भविष्य की दिशा तय करेगा।
चिराग पासवान ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के साथ बातचीत के दौरान चुनावी रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और गठबंधन की एकजुटता पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि एनडीए इस बार “सौ प्रतिशत स्ट्राइक रेट” के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरा है। चिराग ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं और जनता इस विकास मॉडल पर भरोसा कर रही है।