बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नेताओं के बीच बयानबाज़ी तेज हो गई है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की हालिया चुनावी घोषणाओं पर अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तीखा हमला बोला है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव हर चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन सत्ता में आने पर कुछ नहीं करते। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव गप्प मारने वाले नेता हैं, जो सिर्फ झूठे वादों से जनता को गुमराह करते हैं।”
भाजपा नेता ने आगे कहा कि जनता अब इन पुराने वादों और जुमलों से ऊब चुकी है। “तेजस्वी यादव को पहले अपने पिछले वादों का हिसाब देना चाहिए, फिर नई घोषणाएं करनी चाहिए,” सम्राट चौधरी ने जोड़ा।
तेजस्वी यादव ने हाल ही में वादा किया था कि उनकी सरकार बनने पर जीविका दीदी और संविदा कर्मियों को स्थायी किया जाएगा। इस पर भाजपा ने सवाल उठाते हुए कहा है कि जब वे उपमुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने इस दिशा में कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया।
राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि सम्राट चौधरी के इस बयान से बिहार की चुनावी जंग और तेज होने वाली है। एक ओर तेजस्वी यादव रोजगार और स्थायित्व जैसे मुद्दों को उठाकर युवाओं को साधने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं भाजपा नेतृत्व उनकी नीतियों और विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रहा है।