मुजफ्फरपुर (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के माहौल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तीखा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने सत्ता में रहते महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया, बल्कि चारा घोटाले में फंसने के बाद अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बना दिया।
मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की पहली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा,
“हमने पंचायतों और सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया। लेकिन जो लोग पहले सत्ता में थे, उन्होंने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आज बिहार में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और यह बदलाव सुशासन और समान अवसर की नीतियों से संभव हुआ है। उन्होंने लालू प्रसाद पर परिवारवाद की राजनीति करने का भी आरोप लगाया और कहा कि “जब खुद को पद छोड़ना पड़ा, तो उन्होंने किसी योग्य व्यक्ति को नहीं, बल्कि अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया।”
नीतीश कुमार के इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। राजद की ओर से इस पर पलटवार करते हुए नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार अब अपनी गिरती लोकप्रियता से घबराए हुए हैं और इसी वजह से पुराने मुद्दे उठाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।
चुनावी रैली में नीतीश कुमार ने महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए नई योजनाओं की भी घोषणा की और दावा किया कि एनडीए सरकार ने बिहार में विकास को नई दिशा दी है।