सहरसा: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में जोरदार जनसभा कर विपक्ष पर सीधा हमला बोला। उन्होंने राजद विधायक युसूफ सलाउद्दीन और उनके पिता पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर पर निशाना साधते हुए कहा कि “पिता सांसद रहे, बेटा विधायक है, लेकिन सिमरी बख्तियारपुर में विकास का नामोनिशान नहीं है।” चिराग ने सवाल उठाया कि इतने वर्षों के जनप्रतिनिधित्व के बावजूद स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं बदहाल क्यों हैं।
सभा के दौरान चिराग पासवान ने एनडीए प्रत्याशी संजय कुमार सिंह के पक्ष में समर्थन की अपील की और कहा कि पार्टी ने उन्हें “ईमानदारी और निष्ठा” के आधार पर टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि महबूब कैसर पहले लोजपा के सांसद रहे, लेकिन उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया, इसलिए पार्टी ने उन्हें पिछले लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया। चिराग ने आरोप लगाया कि युसूफ सलाउद्दीन ने विधायक बनने के बाद भी जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में विफल रहे।
अपने भाषण में चिराग पासवान ने भावनात्मक अंदाज में कहा कि “महबूब कैसर ने मेरे पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के विचारों को कुचलने का काम किया और उनकी पीठ में खंजर भोंका।” उन्होंने जनता से अपील की कि वे एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देकर विकास की राजनीति को मजबूत करें। सभा में भारी जनसमूह मौजूद था, जिसमें खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा और लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी संजय कुमार सिंह भी शामिल रहे।