Nationalist Bharat
शिक्षा

प्राइवेट स्कूल असोसिएशन की सूबे की शिक्षा व्यवस्था सुधारने हेतु चार मांगे

पटना : प्राइवेट स्कूलस् एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष ने बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर से सचिवालय में औपचारिक मुलाकात करके उन्हे निजी विद्यालयो के समस्याओ से अवगत कराया । इस औपचारिक मुलाकात में सैयद शमायल अहमद ने शिक्षा मंत्री को बताया की बिहार राज्य के शिक्षा विभाग के द्वारा ई संबंधन पोर्टल वेबसाइट बना कर सभी निजी विद्यालयों को पुनः सम्बद्धता हेतु विवश करते हुए दिनांक 31 दिसम्बर 2021 तक आवेदन देने के लिए विवश किया गया और इस वेबसाइट पर आवेदन देने हेतु किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण किसी भी जिलास्तर अथवा राज्य स्तर पर आयोजित नहीं किया गया जिसके उपरांत प्राइवेट स्चूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले निजी स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित करवा कर निजी विद्यालय संचालको को प्रशिक्षित करते हुए प्रशिक्षण करवा कर ऑनलाइन आवेदन दिलवाया गया था ।
सैयद शमायल अहमद ने बताया की सूबे के लगभग सभी जिलों में बहुत सारे निजी विद्यालयों का ऑनलाइन आवेदन को जिला शिक्षा पदाधिकारियों के द्वारा रद्द कर दिया गया और बोला गया की विद्यालय के परिसर का फोटो साफ़ नहीं है अथवा प्रशिक्षित शिक्षको की सूची सही नहीं है , अब ऐसे परिस्थिति में ई संबंधन पोर्टल पर ऐसा कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है की निजी विद्यालय संचालक अपने ऑनलाइन आवेदन को संपादन (एडिट) कर सके और न ही निजी विद्यालय संचालक ई संबंधन पोर्टल पर अब नया ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । जब वे जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास जाते है तो उनसे बुरा बर्ताव करते हुए वहां से जाने को बोला जाता है । जिला शिक्षा पदाधिकारियों के द्वारा आवेदन को ख़ारिज करने का बहाना ले कर के निजी लाभ लेने के लिए निजी विद्यालय संचालको को मजबूर किया जा रहा है । क्यों की यदि एक बार ऑनलाइन आवेदन अस्वीकृत हो जायेगा तो पुनः आवेदन करने की कोई भी सुविधा ई संबंधन पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है और इसी का फायदा उठा कर जिला शिक्षा पदाधिकारी निजी विद्यालय संचालको को विवश कर के निजी लाभ ले रहे है जो निंदनीय है । अतः उपरोक्त परिस्थिति में प्राइवेट स्चूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष ने बिहार के शिक्षा मंत्री से निवेदन पूर्वक मांग है की :
1- ई संबंधन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन को एडिट करने हेतु उचित प्रबंध करवाया जाये ताकि जिन निजी विद्यालय संचालको के आवेदन को जिला शिक्षा पदाधिकारियों ने निजी लाभ के लिए रद्द कर दिया है वे पुनः उसी आवेदन को दुबारा से सबमिट कर पाएं ।
2- पूर्व में निजी विद्यालयों को स्थायी सम्बद्धता मिलती थी जिसे ई संबंधन पोर्टल की आड़ में शिक्षा विभाग ने बिना किसी भी आदेश के संशोधित करते हुए तीन वर्षो का अस्थायी संबंधन कर दिया है । अतः निजी विद्यालयों के सम्बद्धता को पहले की तरह स्थायी सम्बद्धता करने का कष्ट करें ।
3-जिन विद्यालयों को पहले से प्रस्विकृति प्राप्त है एवं वे शिक्षा के अधिकार के तहत 25% विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं , उन्हें अविलम्ब स्थायी प्रस्विकृति दे दी जाये ताकि बच्चो का भविष्य सुरक्षित रह सके ।
4-अभी तक शिक्षा के अधिकार के तहत पढने वाले बच्चो की राशी नहीं मिल पाई है उसे जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने का कष्ट करें ।बिहार के शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रिय अध्यक्ष की मांगो को सुन कर विचार करने का आश्वासन दिया है ।

बिहार में फिल्म प्रमोशन का ट्रेंड बढ़ा,सोनू सूद भी ‘फ़तेह’ का प्रोमशन करने आ रहे हैं

Nationalist Bharat Bureau

ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत,स्वागत समारोह का आयोजन

असम:हिमंत बिस्वा सरमा कैबिनेट में फेरबदल, चार नए मंत्रियों ने ली शपथ

बिहार पर बढ़ा निवेशकों का विश्वास ,अडानी समूह सहित सैंकड़ों कंपनियां लगाएंगी फैक्ट्री

Nationalist Bharat Bureau

लड़ाई मनुस्मृति और संविधान के बीच,50 फीसदी आरक्षण की दीवार तोड़ेंगे:राहुल

Nationalist Bharat Bureau

RBI ने कृषि लोन की सीमा बढ़ाकर 2 लाख रुपये की,छोटे किसानों को राहत

Nationalist Bharat Bureau

मनजिंदर सिंह सिरसा ने नई आबकारी नीति के खिलाफ की शिकायत दर्ज

Nationalist Bharat Bureau

पिता ने ठेले पर अंडे बेचकर बेटे को बनाया जज

शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण में होना चाहिए अधिक योगदान- राष्ट्रपति

Nationalist Bharat Bureau

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत, केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन को दी मंजूरी

Leave a Comment