Nationalist Bharat
Other

जहाज का ईंधन सस्ता है तो पेट्रोल-डीजल महंगा क्यों:नियाज़ अहमद

 

 

Advertisement

 

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने पार्टी की तरफ से केंद्र सरकार से मांग की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटने से जिस प्रकार पुरी दुनिया में पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटी हैं उसी प्रकार हम भारतवासीयों को भी कच्चे तेल के घटी कीमतों का लाभ मिलना चाहिए।

Advertisement

 

पटना:आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नियाज अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पेट्रोल-डीजल के कीमतों कि बढोतरी पर चिंता जाहिर करते हुए कि हम उस देश में रह रहे हैं, जहां जहाज का ईंधन सस्ता है और पेट्रोल-डीजल महंगा। आज एविएशन ईंधन की कीमत 56 रुपये हैं जबकि पेट्रोल की 70 रुपये। ये सरकार अमीरों के लिए है या गरीबों के लिए?उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में 55% तक की गिरावट रही है। लेकिन सरकार एक्साइज ड्यूटी के बहाने लोगों से ज्यादा पैसे वसूल रही है।आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल का दाम वही है, जो 15 साल पहले था। इस हिसाब से दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 39.67 रुपये और डीजल प्रति लीटर 31.58 रुपये बिकना चाहिए। प्रदेश प्रवक्ता ने आगे कहा कि मई 2014 में बीजेपी की सरकार बनी थी  तब डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 3.56 रुपये थी, जो आज बढ़कर 18.80 रुपये कर दी गई है, जबकि पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 9.40 रुपये से बढ़ाकर 22.90 रुपये। मोदी सरकार आम जनता की जेब पर डाका डाल रही है।प्रदेश प्रवक्ता ने आम आदमी पार्टी की तरफ से केंद्र सरकार से मांग की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटने से जिस प्रकार पुरी दुनिया में पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटी हैं उसी प्रकार हम भारतवासीयों को भी कच्चे तेल के घटी कीमतों का लाभ मिलना चाहिए।

Advertisement

Related posts

शतरंज में तेजी से महारत हासिल करने के लिए 10 कदम

कलाकारों की पार्टी को बिहार की जनता करे सम्मान:साहिल सन्नी

नशे में उड़ता बिहार,खुलेआम हो रहा है नशीले पदार्थों का कारोबार:बबलू प्रकाश

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment