डॉक्टर रौशन ने मीडिया के माध्यम से कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आग्रह है की कोटा एवं दिल्ली में लॉक डाउन की वजह से फंसे बिहार वासियों को लाने में मैं अपने तरफ से 50 बस देने को तैयार हूं कृपया करके बिहार वासियों को अपने राज्य में लाकर उनके घर सुरक्षित पहुंचाएं । धन्यवाद।
पटना:अपनी साथी पार्टी भाजपा के विधायक द्वारा लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए कोटा से अपनी बेटी को बिहार लाने की खबरों से फ़ज़ीहत झेल रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चौतरफा हमला जारी है।विपक्ष लगातार उनको निशाने पर लिए हुए है।साथ ही साथ कई लोग खुद आगे बढ़कर बसें देने की पेशकश कर रहे हैं ताकि कम से कम सरकार और उसके मुखिया को ग़ैरत आ जाये,अंतरात्मा जाग जाए या फिर कम से कम हमदर्दी ही आजाये और बिहार के गरीब मज़दूरों से लेकर छात्र छात्राओं तक कम से कम अपने घर लौट सकें।इसी क्रम में जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पन यादव के बाद राजद के प्रदेश महासचिव और रौशन ट्रेवेल्स के मालिक डॉ मुकेश रोशन ने पेशकश की है कि वो अपनी तरफ से 50 बसें देने को तैयार हैं ताकि दिल्ली और कोटा में फंसे बिहारियों को वापस अपने प्रदेश लाया जा सके।उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आग्रह है की कोटा एवं दिल्ली में लॉक डाउन की वजह से फंसे बिहार वासियों को लाने में मैं अपने तरफ से 50 बस देने को तैयार हूं कृपया करके बिहार वासियों को अपने राज्य में लाकर उनके घर सुरक्षित पहुंचाएं । धन्यवाद।