Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

बेलसंड यूथ क्लब की कामयाबी के शानदार तीन साल,केक काटकर मनाई गई वर्षगाँठ

क्लब के संस्थापक सह संयोजक मो०तबरेज़ ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि सोशल मीडिया के इस दौड़ में बेलसंड से लेकर सीतामढ़ी एवं प्रदेश के कई हिस्से में अपनी प्रसिद्धि को प्राप्त करता यह संगठन बेलसंड युथ क्लब अपनी बेबाकी व ससमय ज़रूरतमंद तक पहुंच के कारण समाजिक क्षेत्र में अपना एक अहम स्थान रखता है।उन्होंने संगठन से जुड़े सभी सम्मानित सदस्यों का आभार प्रकट किया।

 

बेलसंड/सीतामढ़ी: प्रेस क्लब सभागार बेलसंड में बेलसंड युथ क्लब के सदस्यों द्वारा तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया।कोरोना काल में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्यक्रम का संचालन सुबोध ठाकुर के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि युथ क्लब हमेशा शिक्षा,खेल,संस्कृति एवं सामजिक कार्य के लिए आगे रहा है और आगे भी इस तरह का आयोजन होता रहेगा।
क्लब के संस्थापक सह संयोजक मो०तबरेज़ ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि सोशल मीडिया के इस दौड़ में बेलसंड से लेकर सीतामढ़ी एवं प्रदेश के कई हिस्से में अपनी प्रसिद्धि को प्राप्त करता यह संगठन बेलसंड युथ क्लब अपनी बेबाकी व ससमय ज़रूरतमंद तक पहुंच के कारण समाजिक क्षेत्र में अपना एक अहम स्थान रखता है।उन्होंने संगठन से जुड़े सभी सम्मानित सदस्यों का आभार प्रकट किया।कोषाध्यक्ष मो० ज़ीबरैल ने कहा कि वर्षगाँठ के शुभअवसर पर आप तमाम साथियो से बारंबार निवेदन करता हूं कि संगठन की मर्यादा को जिस प्रकार आपलोग ने अबतक सुरक्षित रखा है उस प्रकार आगे भी रखेंगे,इसकी अपेक्षा है।अंत मे कार्यक्रम का समापन करते हुए क्लब के संरक्षक पूर्व मुखिया मनोज सिंह ने कहा कि इस संगठन का निर्माण बेलसंड के सर्वांगीण (सामजिक, शैक्षणिक, संस्कृतिक, सद्भावना, आर्थिक) विकास से संबंधित सहयोग के आदान प्रदान हेतु किया गया है।सम्मानित साथियों से पुनः पप्रार्थना है कि निश्चित रूप से इन आदर्शो का ध्यान समूह में रखा ही जायेगा। मौके पर के वरिष्ठ पत्रकार उत्तमचंद्र वर्मा, अजय कुमार, सुबोध कुमार, तुसिम सोलंकी, प्रेमानन्द, शिवांक सिंह, उज्ज्वल सिंह, इत्यादि ने भी अपने अपने विचार रखे।

Related posts

नगरपालिका संशोधन विधेयक के विरोध में उच्च न्यायालय में याचिका दायर

Bihar Hooch Tragedy: बिहार में फिर जहरीली शराब कांड, सीवान में तीन लोगों की मौत; परिजन बोले- पीकर आए थे

Nationalist Bharat Bureau

मोदी सरकार आरटीआई अधिनियम को तड़पा-तड़पा कर मार रही है:खड़गे

Leave a Comment