पटना:कोविड-19 ने हमसे हमारे अपनो को छिना है। इस महामारी मे लाखों लोगों ने अपनी जान गवाई है।उन सभी मृत लोगों की आत्माओ की शांति के लिए रविवार को नोहसा, फुलवारी शरीफ, पटना मे सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया जिसमे लोगों ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दिवंगतों को अपने अपने धर्म के रीति रिवाज़ से श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही साथ कोरोना से ग्रसित लोगों के जल्द से जल्द स्वास्थ्य होने के लिए भी दुआ किया गया। इस अवसर पर किशनगंज के विधायक इज़हारुल हुसैन ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया एवम् लोगों को वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी किया। इस प्रार्थना सभा मे नोहसा की मुखिया श्रीमती कुमारी गीतु रानी, अरशद अब्बास आजाद कांग्रेस प्रवक्ता,कांग्रेस के वरिष्ट नेता कामरान हुसैन,मो0 राशिद हुसैन,वार्ड मेम्बर श्रीमती नाज़रा खातून,सबीउल् हक़ शमशी, मोहम्मद समीर, छोटू, ज़हीर अब्बास,तबरेज़ आलम कमरान, और नोहसा और कोलोनी वासी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
करोना से शहीद लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना
Advertisement