Nationalist Bharat
Other

RSS का झंडा किसी दिन राष्ट्रीय ध्वज बनेगा इसमें इसमें कोई शक नहीं है:कर्नाटक पूर्व मंत्री

कर्नाटक के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक के. एस. ईश्वरप्पा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कल कहा कि भगवा के प्रति सम्मान न तो कल से शुरु हुई है और न ही आज, हजारों साल से इसका सम्मान किया जाता रहा है. भगवा झंडा त्याग की निशानी है. RSS का झंडा किसी दिन राष्ट्रीय ध्वज बनेगा इसमें इसमें कोई शक नहीं है.

कर्नाटक पूर्व मंत्री के. एस. ईश्वरप्पा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आगे कहा कि बलिदान की भावना को लाने के लिए RSS भगवा ध्वज को सामने रखकर पूजा करता है. संविधान के अनुसार तिरंगा राष्ट्र ध्वज है और तिरंगे को जो सम्मान देना चाहिए वह हम देते हैं. लेकिन RSS का झंडा एक दिन जरूर राष्ट्रीय ध्वज बनेगा.

Related posts

लालू यादव की इफ्तार पार्टी 24 मार्च को,पहली बार लालू आवास से बाहर होगा आयोजन

दिल्ली से श्रमिकों को लेकर बिहार रवाना हुई स्पेशल ट्रैन

Nationalist Bharat Bureau

अकेला चना भी भाड़ फोड़ सकता है

Leave a Comment