मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कांग्रेस विधि एवं मानव अधिकार विभाग के प्रदेश स्तरीय अधिवक्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इशारे-इशारों में भाजपा पर जमकर वार किया.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं लेकिन मैं बेवकूफ नहीं हूं. हम धर्म को अपनी राजनीति का आधार नहीं मानते. हम धर्म को इवेंट नहीं बनाते. हमारा धर्म हमारे परिवार का इवेंट होता है, यह राजनीति का इवेंट नहीं होता है.
कमलनाथ के बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ जी को अब प्रमाण देना पर है कि वो हिंदू हैं ये तो अटल जी पहले ही कह चुके हैं कि हिंदू तन-मन, हिंदू जीवन और रग-रग हिंदू मेरा परिचय और कमलनाथ जी को अब ये याद आ रहा है.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी जी और कमलनाथ जी इच्छाधारी चुनावी हिंदू हैं. टीका लगाना, जनेऊ धारण करना और खुद को हिंदू बताना इन्हें चुनाव के समय ही याद आता है.
कमलनाथ बोले मैं गर्व से कहता हूं हिंदू हूं लेकिन बेवकूफ नहीं,भाजपा ने किया पलटवार
Advertisement