पटना:दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, महिला सुरक्षा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा समेत तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग आम आदमी पार्टी बिहार से जुड़ रहे हैं।इसी क्रम में राज पैलेस बैंकेट हॉल, मुसल्लाहपुर पटना में आयोजित कार्यक्रम में ‘आप’ के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश, श्रीवत्स पुरुषोत्तम, वीपी सिंह, उमा दफ़्तुआर, सुयश कुमार ज्योति ने समीर,आजम खान, प्रदीप कुमार सहित दर्जनों लोगो को टोपी और पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। बबलू ने कहा कि जो लोग अपने इलाके का विकास चाहते हैं, वह आम आदमी पार्टी में शामिल होने की इच्छा रखते हैं। हमें खुशी है कि पटना के युवा नेता आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं।
आम आदमी पार्टी पटना जिला प्रभारी श्रीवत्स पुरुषोत्तम ने कहा कि पटना की जनता का अपार समर्थन आम आदमी पार्टी को मिल रहा है। सभी यही कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने जो दिल्ली में काम किया है वैसा ही काम बिहार में भी होना चाहिए।पुरुषोत्तम ने कहा कि बहुत सारे लोग जो सामाजिक या राजनीतिक कई प्रकार के कार्यों से जुड़े हुए हैं, जो समाज में कुछ अच्छा कर रहे हैं, जो अपने इलाके में बदलाव चाहते हैं, वह भी सामने आकर आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। वह चाहते हैं कि बिहार में अरविंद केजरीवाल का विधायक, सांसद चुनकर आए और बिहार का विकास करें।
मौके पर आप नेता सुयश कुमार ज्योति, मो० चांद, प्रमोद कुमार, महेन्द्रपाल सिंह, धनेश कुमार, दीपक कुमार, पप्पू राउत, चंद्रभूषण कुमार, राजकुमार गुप्ता, अमित भारतीय आदि मौजूद रहे।