पटना:बिहार में काँग्रेस ख़ासतौर से अल्पसंख्यक विभाग में सक्रिय भूमिका निभाने वाली बेबाक कांग्रेसी लीडर और खगड़िया निवासी इशरत ख़ातून को प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग ने बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है।इस आशय का एक पत्र बिहार प्रदेश काँग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मिन्नत रहमानी द्वारा जारी किया गया है जिसमें इशरत ख़ातून को अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव की ज़िम्मेदारी दी गयी है।अपने मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए इशरत ख़ातून ने काँग्रेस आलाकमान का शुक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश महासचिव मनोनीत करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी जी, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन माननीय सांसद इमरान प्रतापगढ़ी साहब, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा जी एवं बिहार अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन मिन्नत रहमानी साहब का आभार प्रकट करती हूँ। मेरी कोशिश होगी कि आदरणीय नेता श्री राहुल गाँधी जी के हाथों को मज़बूत करूँ ।
इशरत ख़ातून को मिली बिहार काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश महासचिव की ज़िम्मेदारी
Advertisement