Nationalist Bharat
राजनीति

बिजली पहुँचाने के बहाने राजद का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला,लोगों ने जमकर लिए मज़े

नई दिल्ली:राजद ने हर गांव में बिजली पहुंचाने के प्रधानमंत्री के दावे और एक अखबार के द्वारा राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू के गांव में बिजली अब पहुंचने की ख़बर पर अपने सोशल मीडिया अकॉउंट के द्वारा हमला बोला तो कई लोगों ने जहां समर्थन किया वहीं कई लोगों ने राजद की ही क्लास लगा दी।राजद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि बर्लिन में प्रधानमंत्री जी ने कहा कि,’देश के हर गांव में बिजली पहुंचा दी गई है।इसी अखबार में एक दूसरी ख़बर है कि NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार और पूर्व राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू जी के गांव में पहली बार बिजली पहुंचेगी।प्रधानमंत्री जी- दोनों ही ख़बरें एक ही अख़बार की है।

Advertisement

इसपर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए Praveen Kumar ने लिखा कि भारत के लोगों को वो लोग ज्यादा पसंद है जो सबसे बड़ा सपना दिखाये, क्योकि वास्तविकता में जीने की आदत हमारी नहीं है | झांसा राम ने सपना दिखाया भारत की जनता को वो झांसा पसंद आया….अब सच या झुठ से फर्क क्या मतलब…सपना अच्छा है….झुठ सच्चा है|Prem Shankar Dubey ने लिखा कि मंत्री,गवर्नर रहनेके बादभी शायद यही सोचकर छोड़ा गया होगाकी सर्वोच्च पद पानेके बाद कुछ करनेको बचा रहे।अत्यंत कर्मठी और प्रगतिशील लोग हैं देश में, किसी अन्यके शब्दों में बड़े उर्जावान लोग हैं।Ravi Kumar ने लिखा कि इसलिए जनता बोले पीएम यानि पास्ट मेरिडियन पहले जनता के बीच में सच बोलते हैं बाद में झूठ जैसे पहले बोले देश के हर गाँव में बिजली है, बाद में बोले द्रोपदी मुर्मू के गाँव में पहली बार बिजली पहुचेंगी – इसे कहते हैं झूठ वीर, भैया मोदी की मंहगाई मार मंदिर में।

 

Advertisement

 

Chandan Kumar Bhardwaj ने लिखा कि राजद दूसरे को नसीहत देने के बजाय अपने शासनकाल को याद करना चाहिये।इनके शासनकाल के दौरान बिहार में हत्या, अपहरण, लूट,सड़के टूटी हुई,जगह-जगह तार लटका हुआ,कहीं,कहीं पोल तो थी,तार ही गायब था। बिजली के लिये उस समय लोग किस कदर लालायित थे ये लोग ही जानता था।Prabhat Singh ने लिखा कि तोहर सबके शाशनकाल में फतुहां के गोवारा सब दिन बिजली के तार चोरी करके ले जाता था जिस पूरा बाढ़ अनुमंडल भुगतता था बारह दिन के बाद बिजली आता था तो लोग खूब ताली बजाते और हल्ला करते थे ऐसा लगता था बिजली नही कोई बड़ा सेलेब्रिटी आ गया। भोंसड़ी वालों अपना गिरेवान झांक के देखो पहले।

Advertisement

Related posts

बिहार कांग्रेस:अपने कद्दावर नेताओं को संभाल पाने में विफल,एक दशक में कई नेताओं ने किया किनारा

भाजपा कोर कमेटी की बैठक, गहलोत सरकार को सदन से सड़क तक घेरने की रणनीति पर होगा मंथन

cradmin

महाराष्ट्र : हिन्दू विरोध की राजनीति और शिंदे का विद्रोह

Leave a Comment