मुंबई:फिल्म ‘डॉक्टर जी’ से आयुष्मान खुराना का नया लुक सामने आया है. इस तस्वीर में आयुष्मान खुराना डॉक्टर के लुक में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक्टर की तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है. अनुभूति कश्यप द्वारा निर्देशित इस कैंपस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में आयुष्मान, रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह के साथ नजर आएंगे.
नेशनल डॉक्टर्स डे यानि आज आयुष्मान खुराना ने अपने फैंस को खास सरप्राइज दिया है. उनकी आने वाली फिल्म डॉक्टर जी की टीम के साथ ही उनकी फिल्म का लुक भी जारी कर दिया गया है. फिल्म वाइल्ड पिक्चर्स द्वारा निर्मित है. आयुष्मान खुराना इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में पहली बार स्त्री रोग विशेषज्ञ की भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह मुख्य भूमिकाओं में होंगी.
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के इस खास मौके पर आयुष्मान खुराना उन सभी मेहनती डॉक्टरों को बधाई दिया जिन्होंने दूसरों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है. आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की एक तस्वीर साझा करते हुए डॉ. उदय गुप्ता उर्फ डॉक्टर जी.