टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर लड़कियों को अश्लील वीडियो भेज कर ब्लैकमेल करने वाले नाबालिग को शिमला पुलिस ने किया गिरफ्तार बदायूँ/उत्तर प्रदेश सहसवान : यूँ तो सोशल मीडिया पर मित्र बनाकर उनसे बात करना कोई गलत बात नहीं है। आज के नेटवर्किंग के समय में सभी के किसी ना किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट हैं, और लगभग सभी किसी ना किसी से बातचीत भी करते हैं। लेकिन इसका तात्पर्य है बिल्कुल नहीं है कि यदि किसी लड़की या महिला से आपकी मित्रता है और यदि वह आपसे सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर बात करती है तो आप उसका गलत फायदा उठाएं उसे गंदे मैसेज अश्लील वीडियो या फोटो सेंड करें ! यह गलत है। ऐसा ही एक मामला नगर सहसवान में हुआ है जिसमें एक नाबालिग लड़का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के टेलीग्राम एप पर लड़कियों को मित्र बनाता है, फिर बाद में उन्हें अश्लील वीडियो और मैसेज भेजता है, और इन्हीं अश्लील वीडियो के बहाने ब्लैकमेल करता है। जिसकी शिकायत उन लड़कियों के माता-पिता पुलिस को करते हैं, तो पुलिस शीघ्र हरकत में आती है, और उस नाबालिग को गिरफ्तार कर लेती है। बता दें कि नगर के एक इंटर कॉलेज का कक्षा 9 का मोहल्ला शहबाजपुर निवासी एक नाबालिग छात्र पब्जी गेम के माध्यम से सोशल मीडिया साइट टेलीग्राम पर लड़कियों को ब्लैक मेल करता था।
टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर लड़कियों को अश्लील वीडियो भेज कर ब्लैकमेल करने वाले नाबालिग को शिमला पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement