Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

50 रुपये बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

LPG Cylinder Prices Increased: नित्य नई नई महंगाई की मार से त्रस्त देश की जनता को एक बार फिर से महंगाई का जोरदार झटका लगा है जी हां जोरदार झटका। दरअसल आम जनता पर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ाकर  एक जबरदस्त महंगाई की मार दी है । आम जनता पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। करोड़ों लोगों के घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 kg वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। तेल कंपनियों ने इनकी कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है. दिल्ली में अब घरेलू LPG सिलेंडर 1053 रुपये में मिलेगा. 14.2 kg वाले सिलेंडर के साथ-साथ 5kg वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम भी बढ़ गये हैं. इसके दाम में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है.

बता दें कि इससे पहले मई में घरेलू सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाये गए थे. तब प्रति सिलेंडर की कीमत 999 रुपये हो गई थी। ऐसे समय में बढ़ोतरी की गई है जब चारों तरफ महंगाई की मार से जनता त्रस्त है। वह चाहे डीजल पेट्रोल का मामला हो खाने के तेल का मामला हो रेल किराया से लेकर बस के भारी का मामला हो खान-पान से लेकर छोटी छोटी चीजों का मामला हो सभी पर महंगाई की मार पड़ रही है इस बीच गैस सिलेंडर की दाम में एकमुश्त ₹50 की बढ़ोतरी से जनता का दिवाला निकल जाएगा।दूसरी तरफ 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाये गये हैं. इसकी कीमत में 8.50 रुपये प्रति सिलेंडर कम की गई है. हालांकि, यह राहत बहुत ज्यादा नहीं है।

जानें आपके शहर में घरेलू सिलेंडर का रेट (सभी कीमतें रुपये में)
दिल्ली: 1053
मुंबई: 1053
कोलकाता: 1079
चेन्नई: 1069
लखनऊ: 1091
जयपुर: 1057
पटना: 1143
इंदौर: 1081
अहमदाबाद: 1060
पुणे: 1056
गोरखपुर: 1062
भोपाल: 1059
आगरा: 1066

8.50 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर
1 जुलाई को दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर घटकर 2021 रुपये का हो गया था. अब 6 जुलाई को कीमत में और कटौती होने के बाद यह 2012.50 रुपये का हो गया है. इसी तरह कोलकाता में 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 2132 रुपये में मिलेगा. मुंबई में 1972.50 रुपये और चेन्नई में 2177.50 रुपये पर पहुंच गई है. इससे पहले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में आखिरी बार 19 मई को बदलाव आया था.

300 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ सिलेंडर
1 जुलाई से पहले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के कीमत में 1 जून को 135 रुपये की कटौती हुई थी. इस तरह पिछले 35 दिन के दौरान कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 300 रुपये से भी ज्यादा की कटौती हुई है. (मई में सिलेंडर के रेट बढ़कर 2354 रुपये पर पहुंच गए थे.

200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी
पिछले दिनों सरकार ने जनता को महंगाई से राहत देने के लिए उज्जवला योजना के तहत 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी देने का ऐलान किया था. यह सब्सिडी सालाना 12 सिलेंडर तक ही मिलेगी. सरकार के इस कदम से 9 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को फायदा हुआ है.

Related posts

DNA वाले सुधीर चौधरी की ZEE NEWS से विदाई

राजस्थान में बड़ा रेल हादसा, सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 24 यात्री हुए घायल, हादसे के बाद 12 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया

क्रिप्टोकरेंसी खतरनाक, रिपोर्ट में दावा- इकोनॉमी रिकवरी की राह पर – RBI गवर्नर

Leave a Comment