Nationalist Bharat
राजनीति

काँग्रेस मैदान को बचाने के लिए हर लड़ाई लड़ेगी पटना महानगर काँग्रेस:शशिरंजन यादव

पटना:आजादी की लड़ाई की अहम गवाह रहे कांग्रेस मैदान को हरहाल में अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा। पटना जिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि जिस भूमि में आजादी की लड़ाई की जमीन तैयार की उस भूमि पर अग्र्रेंजों के जासूसों के इशारे पर हुए अतिक्रमण को बर्दाशत नहीं किया जायेगा।
शशि रंजन ने बताया कि कांग्रेस मैदान कांग्रेस पार्टी की सम्पत्ति है इसकी जमाबंदी बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नाम पर कायम है और पार्टी ने साल दर साल इसकी मालगुजारी भी जमा की है। वावजूद इसके पिछली सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के इशारे पर बुडको ने अवैध तरीके से कांग्रेस मैदान पर कब्जा किया। तत्कालीन मंत्री सुरेश शर्मा और पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू की मिलीभगत से ऐतिहासिक धरोहर पर बुडको का अवैध कब्जा हुआ।
काँग्रेस महानगर अध्यक्ष ने कहा कि महात्मा गांधी की इस कर्मभूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पटना जिला कांग्रेस हर स्तर की लड़ाई लडेगी ताकि संघीयों की गिद्ध दृष्टि से राष्ट्रीय आन्दोलन की पुण्य भूमि को बचाया जा सके।

Advertisement

Related posts

हरियाणा: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा के सांसदों व विधायकों से की समर्थन की अपील

एकनाथ शिंदे न घर के रहेंगे,न घाट के

आम आदमी पार्टी 26 नवंबर को स्थापना दिवस पर निकालेगी तिरंगा यात्रा

Leave a Comment