Nationalist Bharat
स्वास्थ्य

मध्यप्रदेश में कोहरा, शीतलहर के बाद अब पाला गिरने की आशंका, जारी हुए ये अलर्ट

मध्यप्रदेश में उत्तरी हवाओं की गति में फेरबदल के कारण मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है। बढ़ती ठंड के कारण राज्य के कई जिलों में स्कूल में छुट्टीयां घोषित कर दी गई है। तो कहीं पर स्कूल के समय में बदलाव किया गया है। घने कोहरे, शीतलहर, मावठा के बाद अब कुछ जिलों में पाला पड़ने के अनुमान मौसम विभाग ने लगायें है।

ग्वालियर, टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर में पाला पड़ने का अलर्ट है। जबकि छतरपुर, दतिया और ग्वालियर चम्बल अंचल में शीतलहर के आसार है। वहीं, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रायसेन, रतलाम, उज्जैन, रीवा, सतना, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है। कोल्ड डे की बात करें तो चंबल, टीकमगढ़, ग्वालियर, छतरपुर, सिवनी, दतिया, नीमच, मंदसौर और रायसेन जिलें में कोल्ड डे का अलर्ट है।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौसम विभाग ने पहले कोहरा फिर शीतलर और अब बारिश की संभावना जताई है। इस कारण प्रदेश में लोगों को आने वाले कुछ समय तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है। बढ़ती ठंड के मद्देनजर स्वास्थ विभाग ने भी अलर्ट जारी कर लोको को सावधानियां रखने की सलाह दी है।

Advertisement

Related posts

स्वास्थ्य कर्मियों को ड्रेस एवं आई कार्ड के साथ अस्पताल में ड्यूटी करने का निर्देश

भाजपा युवा मोर्चा पटना महानगर के तत्वाधान में वृक्षारोपण

करोना को लेकर तेजस्वी यादव की कार्यकर्ताओं से खास अपील,सरकार पर हमला भी बोला

Nationalist Bharat Bureau