Nationalist Bharat
शिक्षा

एडवोकेट आक़िल खान सम्मानित

पटना:स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को राष्ट्रिय सेवा योजना,पटना विश्वविद्यालय के बैनर तले स्वामी विवेकानंद की जयंती समारोह के अवसर पर सोशल एक्टिविस्ट और पटना उच्च न्यायालय में एडवोकेट,आक़िल ईमाम खान को नेशनल सर्विस स्कीम में विश्विद्यालय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया है। ग़ौरतलब है कि आक़िल खान ने लगातार कॉलेज, विश्विद्यालय,राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर छात्र युवा संसद,युवा संवाद, वादविवाद, भाषण ,लेखन, प्रश्नोत्तरी,आदी प्रतियोगिता में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर कॉलेज और विश्विद्यालय को गौरान्वित किया है,आक़िल न्यू इंडिया @75 कैंपन के कॉलेज ब्रान्ड अम्बेसडर रहे है, आजकल एक गैर सरकारी संस्था से जुड़ कर आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए स्कॉलरशिप तथा सरकारी कल्याणकारी योजनाओं,मानवाधिकारो के प्रति जागरूकता साथ ही दहेज़ प्रथा , देह व्यापार और बाल मजदूरी आदि जैसे सामाजिक बुराई के खिलाफ लोगो में जन जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक श्री विनोदानंद झा थेl पटना लॉ कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ मुहम्मद शरीफ़ और एनएसएस के कॉलेज पदाधिकारी सौरभ ने आक़िल को बधाई दिया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।आयोजन पटना विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. गिरीश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में किया गया |

Advertisement

Related posts

बन्द होने के कगार पर पुरानी दिल्ली स्थित लाला हरदयाल पुस्तकालय

Nationalist Bharat Bureau

ए एन कॉलेज में सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की प्रतिमा का अनावरण एवं ई-लर्निंग सेंटर का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों उद्घाटन 25 जनवरी को

प्रेमचंद के मज़ीद नाविल और अफ़्सानों का अरबी में तर्जुमा किया जाये:प्रोफ़ैसर असदउद्दीन

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment