Nationalist Bharat
विविध

जीविका दीदियों द्वारा संचालित बिहार के प्रथम जैविक सेनेटरी पैड उत्पादन इकाई का शुभारंभ

जीविका दीदियों द्वारा निर्मित इस सैनिटरी पैड की खासियत यह है कि उपयोग के बाद मिट्टी के संपर्क में आने से गल कर मिट्टी हो जाएगा, जिससे वातावरण को कोई नुकसान नहीं पहुँचेगा

पटना:जीविका दीदियों द्वारा संचालित बिहार के प्रथम जैविक सेनेटरी पैड उत्पादन इकाई का शुभारंभ आज बुधवार को बक्सर जिला अंतर्गत चौसा प्रखंड स्थित वनार पुर गांवों में हुआ । इकाई का शुभारंभ श्री राहुल कुमार, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, जीविका एवम श्री अमन समीर, जिला पदाधिकारी, बक्सर ने किया।
जिला प्रशासन, बक्सर के समन्वय से एस.जे.वी.एन. (Satlaj Jal Vidhyut Nigam) द्वारा प्राप्त आवंटित राशि (30 लाख रूपये) एवं जीविका द्वारा आवंटित राशि (26.69 लाख रूपये) (कुल राशि – 56.69 लाख) की सहायता से आदर्श जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लि०, बनारपुर, चौसा (बक्सर) अंतर्गत गठित जननी जीविका महिला उत्पादक समूह के द्वारा जैविक सैनिटरी पैड उत्पादक इकाई संचालित है। शुभारंभ कार्यक्रम के पश्चात जिला सभागार, बक्सर में स्वास्थ्य विभाग, आई. सी. डी. एस, शिक्षा विभाग, जीविका , पी.सी.आई समेत कई विभाग के पदाधिकारियों एवम प्रतिनिधियों, जीविका दीदियों एवं किशोरियों के साथ जैविक सैनिटरी पैड का अनावरण किया गया साथ ही गुणवत्ता एवं विपणन रणनीति पर परिचर्चा की गई l इस परिचर्चा का मुख्य उद्देश्य जीविका समूह के सदस्यों एवम परिवार से जुड़े किशोरियों के साथ-साथ अन्य महिलायों तक सुगमतापूर्वक, बाज़ार से कम लागत में जैविक सैनिटरी पैड उपलब्ध कराना है । परिचर्चा के दौरान महिलाएं एवम किशोरी आसानी से जैविक सैनिटरी पैड की मांग कर सके, इसके उपयोग के महत्त्व को समझ पायें, साथ ही साथ अपने स्वास्थ्य की सही देख भाल कर पायें इस पर भी विस्तार से बताया गया । इस इकाई से जीविका दीदियों को जहाँ एक ओर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे वहीं दूसरी ओर महिलाओं एवम किशोरियों के स्वास्थ्य पर भी साकारात्मक प्रभाव पड़ेगा I जीविका दीदियों द्वारा निर्मित इस सैनिटरी पैड की खासियत यह है कि उपयोग के बाद मिट्टी के संपर्क में आने से गल कर मिट्टी हो जाएगा, जिससे वातावरण को कोई नुकसान नहीं पहुँचेगा Iअपने संबोधन में श्री अमन समीर, जिला पदाधिकारी, बक्सर द्वारा कहा गया कि जिसकी रुपरेखा एक वर्ष पूर्व तैयार की गई वह आज फलीभूत हुई है I जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा जैविक सेनेटरी पैड को जन-जन तक पहुँचाने और उपयोग में लाने पर बल दिया गया I

Advertisement

श्री राहुल कुमार, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जीविका द्वारा बताया गया कि चौसा प्रखंड अंतर्गत सैनिटरी पैड इकाई बिहार का प्रथम जैविक सैनिटरी उत्पादक इकाई है I उन्होंने कहा कि आज माहवारी पर खुल कर चर्चा करने की आवश्कता है एवं समाज के उन अवधारणाओं को भी बदलने की जरूरत है कि माहवारी के दौरान चीजों को छूने और कई प्रकार की कार्य न करने की सलाह दी जाती है I विभिन्न विभागों यथा – स्वास्थ्य, शिक्षा, ICDS इत्यादि संस्थानों से अपील की गयी कि इन संस्थानों का दायरा बड़ा है और यह जिम्मेवारी है कि इस विषय पर खुल कर चर्चा की जाय और जीविका दीदी द्वारा निर्मित “मायरा” सैनिटरी पैड से अवगत करते हुए इसे व्यवहार में लायें I श्री राहुल कुमार जी ने मायरा उत्पाद के सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी गई I

Advertisement

 

परिचर्चा कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सौम्या, परियोजना प्रबंधक, जीविका द्वारा किया गया I इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, बक्सर, सिविल सर्जन, सदर अस्पताल, बक्सर, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, बक्सर,जिला शिक्षा पदाधिकारी, बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, ICDS, महिला कारा अधीक्षक, बक्सर, श्री सौरभ राज, परियोजना प्रबंधक, जीविका, श्रीमति रूचि, राज्य परियोजना प्रबंधक, जीविका, मो. अशरफ परवेज, परियोजना प्रबंधक, PCI, श्री चन्दन कुमार सुमन, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, बक्सर, मो. नुरुल होदा, प्रबंधक – स्वास्थ्य एवं पोषण, जीविका , श्रीमति रजिया सुलतान, प्रबंधक – स्वास्थ्य एवं पोषण, जीविका , श्री प्रवीण कुमार, प्रबंधक- मानव संसाधन, जीविका , श्री दीपक कुमार, कार्यक्रम अधिकारी, स्वास्थ्य एवं पोषण, जीविका, श्री डेनियल, यंग प्रोफेशनल, जीविका, श्री तारा भूषण कुनाल, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका, चौसा ,श्रीमति माया देवी, अध्यक्ष, आदर्श संकुल स्तरीय संघ, चौसा , श्रीमति नयनतारा, अध्यक्ष, जननी सैनिटरी पैड उत्पादक इकाई, चौसा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Advertisement

Related posts

नागपुर सिर्फ संतरों के लिए ही नहीं बल्कि इस लिए भी जाना जाता है

अंबानी से मिले मुंबई में योगी जी जानिए क्या है वजह

cradmin

फ़िल्म “ऑपरेशन रोमियो” का ऑपरेशन

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment