Nationalist Bharat
Other

Nicobar Islands Earthquake: निकोबार द्वीप समूह में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.0 रही तीव्रता

नई दिल्ली, एएनआई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के (Andaman and Nicobar islands) निकोबार द्वीप में सोमवार तड़के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए है। निकोबार द्वीप समूह में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, निकोबार द्वीप समूह में भूंकप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 5.0 मापी गई, जो सोमवार की सुबह 5 बजकर 7 मिनट पर आया।

क्‍या होता है रिक्‍टर स्‍केल?

अमेरिकी भू-विज्ञानी चार्ल्‍स एफ रिक्‍टर ने साल 1935 में एक ऐसे उपकरण का इजाद किया, जो पृथ्‍वी की सतह पर उठने वाली भूकंपीय तरंगों के वेग को माप सकता था। इस उपकरण के जरिए भूकंपीय तरंगों को आंकड़ों में परिवर्तित किया जा सकता है।

रिक्‍टर स्‍केल आमतौर पर लॉगरिथम के अनुसार कार्य करता है। इसके अनुसार एक संपूर्ण अंक अपने मूल अर्थ के 10 गुना अर्थ में व्‍यक्‍त होता है। रिक्‍टर स्‍केल में 10 अधिकतम वेग को दर्शाता है।

Related posts

पंजाब के DGP के दिशा निर्देश पर मोगा पुलिस ने आज पुरे जिले मे चलाया ऑपरेशन ईगल-II

cradmin

अब नवजात बच्चों का भी बन सकता है आधार कार्ड

Nationalist Bharat Bureau

पटना में जन्मी प्रिया परमार पूरे देश में क्लासिकल डांस “कथक ‘ शो करके अपना नाम रोशन कर रही हैं

Leave a Comment