Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

CM Yogi In Budaun: बदायूं में सीएम योगी की जनसभा से पहले BJP के बागी नेतागण नजरबंद

बदायूं:CM Yogi In Budaun: बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा को लेकर पुलिस ने भाजपा के बागियों को उनके आवासों पर ही नजरबंद कर दिया है। दैनिक जागरण की एक खबर के अनुसार वजीरगंज में भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहीं शकुंतला वार्ष्णेय व उनके पति राहुल वार्ष्णेय को उनके चुनाव कार्यालय पर ही पुलिस ने नजरबंद कर लिया है। नगर पालिका बिसौली में भी भाजपा के बागी अशोक वार्ष्णेय और मोनू महाजन को भी पुलिस ने उनके आवासों पर ही नजरबंद कर लिया है। यह दोनों लोग भी अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

 

37 जिलों में चुनाव हो चुका
बता दें कि राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि 37 जिलों के मतदाताओं ने गुरुवार को 7,593 प्रतिनिधियों को चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 10 महापौर और 820 नगरसेवक शामिल हैं. जिन जिलों में पहले चरण में मेयर का चुनाव हुआ उनमें सहारनपुर, आगरा, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, मथुरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी हैं. अधिकारियों ने कहा कि पहले चरण में 2.40 करोड़ से अधिक वोटर थे. पहले चरण में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के 103, नगर पालिका परिषद सदस्य के 2,740, नगर पंचायत अध्यक्ष के 275 और नगर पंचायत सदस्य के 3,645 पदों के लिए मतदान हुआ था. इसके साथ ही कुल 44,232 उम्मीदवार मैदान में थे।

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जारी किया पोस्टर,तेजस्वी यादव को बताया जंगलराज रिटर्न का नायक

Nationalist Bharat Bureau

Bihar Land Survey:जमीन सर्वे का काम अगस्त 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा

NEET UG PAPER LEAK: दो आरोपितों को मिली जमानत

Leave a Comment