Nationalist Bharat
स्वास्थ्य

अस्पताल में काम करने वाली 12 नर्सें एक साथ प्रेगनेंट

नई दिल्ली:अमेरिकी राज्य वर्जीनिया के एक अस्पताल के पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट या एनआईसीयू में काम करने वाली 12 महिलाएं एक साथ गर्भवती हो गईं।

 

Advertisement

वर्जीनिया के न्यूपोर्ट न्यूज़ में रिवरसाइड रीजनल मेडिकल सेंटर में काम करने वाली 12 महिलाओं के साथ ऐसा ही हुआ। मेडिकल सेंटर के कर्मचारियों की बारह महिलाओं का एक के बाद एक गर्भधारण हुआ और मार्च से बच्चे पैदा होना शुरू हुए हैं जो अक्टूबर या नवंबर में पूरा हो जाएगा। .

अस्पताल में काम करने वाली 12 नर्सें एक साथ प्रेगनेंट

Advertisement

अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि हमारी यूनिट में एक साल में पहली बार ऐसा हो रहा है और इन महिलाओं में 10 नर्स, एक नर्स प्रैक्टिशनर और एक यूनिट सेक्रेटरी हैं.2 महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया है.

 

Advertisement

एक नर्स ने 15 मार्च को बेटी को जन्म दिया, जबकि दूसरी ने 16 मई को बेटी को जन्म दिया। एक गर्भवती महिला ने कहा कि हम सभी एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं और किसी बात की चिंता नहीं कर रहे हैं। इस हिसाब से जुलाई में 4 महिलाओं के जन्म देने की उम्मीद है, जबकि अगस्त में 3 महिलाओं के मां बनने की संभावना है बाकी 3 महिलाओं के सितंबर से नवंबर के बीच बच्चे को जन्म देने की संभावना है।

Advertisement

Related posts

सर्दियों में गर्भवती महिलाए ना खाए ये चीजे ,जच्चा बच्चा की सेहत हो सकती है प्रभावित

cradmin

स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है:प्रो. शेफाली राय

कोरोना संक्रमित पाया गया अर्जेंटीना का पर्यटक आगरा से लापता, प्रशासन और पुलिस ढूंढ़ने में लगी

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment