पटना:बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के महासचिव और बिहार स्टेट शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन इरशाद अली आजाद ने देश की मुख्य विपक्षी पार्टियों की पटना में आयोजित होने वाली बैठक को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की निकम्मी,संप्रदायिक और कारपोरेट हितेषी सरकार की ताबूत में आखिरी कील बताते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद किया है कि उन्होंने इन विषम परिस्थितियों में देश के लिए इतना बड़ा काम किया।
जनता दल यूनाइटेड के महासचिव ने कहा कि झूठे वादों और मीडिया मैनेजमेंट के सहारे चल रही भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार जन भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। यही वजह है कि आज भारत का एक राज्य मणिपुर जल रहा है, वहां के लोग शरणार्थियों की तरह कैंप में जीवन व्यतीत कर रहे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता इससे बेखबर हैं। प्रधानमंत्री मोदी विदेश में जुमलेबाजी कर रहे हैं वही केंद्र के गृहमंत्री अमित शाह चुनावी प्रबंधन के तहत रीढ़ विहीन पार्टियों को अपने गठबंधन में मिलाकर फोटो सेशन कर रहे हैं।
शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन इरशाद अली आजाद ने कहा कि विपक्षी पार्टियों की आज की बैठक भारत की दशा और दिशा को नया रूप देने में यकीनन कामयाब होगी और आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव धर्मनिरपेक्ष बनाम संप्रदायिक ताकतों के दरमियान होगा। उन्होंने देश की जनता से अपील की कि महंगाई, बेरोजगारी,महिलाओं की सुरक्षा, बहन बेटियों की शिक्षा और संविधान बचाने के लिए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार को बदलने के लिए धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ आएं,उनके कदम से कदम मिलाकर चलें और भारत को एक विकसित और मजबूत राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें।
जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोशिशों के लिए उन्हें साधुवाद दिया और कहा कि उनकी कोशिशों का नतीजा है कि आज समाजवाद की धरती बिहार से मजबूत भारत की नीव पड़ने जा रही है जो 140 करोड़ भारतीयों के भविष्य को संवारने का काम करेगी। उन्होंने इस मीटिंग में आने वाले सभी लोगों विशेषकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, वर्तमान अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इत्यादि का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनकी कोशिशें जरूर रंग लायेगी।

