Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले तेजस्वी यादव

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले तेजस्वी यादव

नई दिल्ली बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता प्रसाद यादव ने आज दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद इस बात की जानकारी देते हुए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने के द्वारा बताया कि आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से बिहार की सड़क परियोजनाओं के संबंध में सकारात्मक वार्ता हुई।बैठक में बक्सर से भागलपुर तक एक्सप्रेस वे, गंगा पर जेपी सेतु के समानांतर पुल, पटना से कोइलवर एवं अनीसाबाद से दीदारगंज के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की माँग की तथा केंद्र की लंबे अर्से से लंबित परियोजनाओं जैसे पटना-गया, हाजीपुर-छपरा, महेशखूँट-सहरसा-पूर्णिया NH, मुज़फ़्फ़रपुर बाईपास को शीघ्र पूर्ण कराने पर विमर्श हुआ।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले तेजस्वी यादव
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले तेजस्वी यादव

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र सरकार से बिहार को अभी तक कोई एक्सप्रेस वे नहीं मिला है। आज की बैठक में तीन एक्सप्रेसवे की मांग की गई है. इसमें एक एक्सप्रेस वे गोरखपुर से सिलीगुड़ी के लिए है जिसका 70% हिस्सा बिहार में पड़ता है लेकिन उस पर घोषणा के बावजूद कोई प्रगति नहीं है। दूसरा एक्सप्रेस वे रक्सौल-दिघवारा हल्दिया के बीच है। वहीं, तीसरा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे है जो गाजीपुर तक है उसको बिहार में भागलपुर तक किए जाने का अनुरोध किया गया है।

Related posts

Darbhanga AIIMS:दरभंगा एम्स के शिलान्यास की तैयारियां जोरों पर

मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों का सड़क से लेकर संसद तक हिसाब लेंगे:सरवत जहां फातिमा

Nationalist Bharat Bureau

स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई फ्लाइट की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग, आई तकनीकी खराबी

Leave a Comment