Nationalist Bharat
Other

ईमानदारी और निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें शिक्षक:राज्यपाल बिहार फागु चौहान

  • ए.एन.कॉलेज, पटना में बिहार विभूति श्री अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती के अवसर पर अनुग्रह जयंती सह स्थापना दिवस समारोह का जूम के माध्यम से आयोजन
  • कुलपति पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रो.सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा:हम श्रद्धेय डॉ.अनुग्रह नारायण सिंह के ऋण से तभी मुक्त हो सकते हैं ,जब उनके द्वारा निर्मित शिक्षण संस्थानों की स्थापना के उद्देश्यों को हमसब ईमानदारी,कड़ी मेहनत से साकार कर सकें
  • प्रधानाचार्य प्रोफेसर एस.पी. शाही ने कहा:महाविद्यालय अनुग्रह बाबू और सत्येंद्र बाबू के आशीर्वाद से लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। कोरोना संक्रमण के समय में महाविद्यालय की आइक्यूएसी की टीम तथा सभी शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के प्रयास से अकादमिक गतिविधियां अनवरत जारी है

 

पटना:शुक्रवार 18 जून को ए.एन.कॉलेज, पटना में बिहार विभूति श्री अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती के अवसर पर अनुग्रह जयंती सह स्थापना दिवस समारोह का आयोजन जूम ऐप के माध्यम से किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल फागु चौहान थे।इस अवसर पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के कुलपति प्रो.सुरेन्द्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर राज्यपाल,फागु चौहान ने कहा कि अनुग्रह बाबू एक लोकप्रिय राजनेता थे। वे अपने छात्र जीवन से ही देश की सेवा के लिए तत्पर रहे। बिहार के शासन को संभालते हुए उन्होंने राज्य हित में कई प्रमुख कार्य करवाएं। उनके लिए बिहार एक प्रयोगशाला था। महात्मा गांधी के द्वारा दिए गए सभी दायित्वों का अनुग्रह बाबू ने सफलतापूर्वक निर्वहन किया। मंत्री रहते हुए सभी विभागों का कुशल संचालन किया तथा विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार भी किया। उनके कार्यकाल में राजस्व विकास में बिहार देश में अव्वल था। वह नैतिक मूल्यों के राजनेता थे तथा बिहार के विकास हेतु सदैव तत्पर रहते थे। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बिहार की शिक्षा गुणवत्ता पूर्ण हो। शिक्षकों की भर्ती हेतु राज्य सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों से यह अपेक्षा है कि वह ईमानदारी और निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। यह हमारा दायित्व है कि हम अनुग्रह बाबू के बताए मार्ग पर चलें।

कुलपति पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रो.सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज श्रद्धेय डॉ.अनुग्रह नारायण सिंह जी की 134वीं जन्म जयंती है।आज महाविद्यालय के लिए परम सौभाग्य का दिन है। अनुग्रह बाबू युगद्रष्टा और सृजनकर्ता थे। उन्होंने देश के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। सभी दानों में विद्या दान सर्वश्रेष्ठ दान होता है। इस क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य हम सभी पर ऋण है। हम इस ऋण से तभी मुक्त हो सकते हैं ,जब उनके द्वारा निर्मित शिक्षण संस्थानों की स्थापना के उद्देश्यों को हम सब ईमानदारी और कड़ी मेहनत से साकार कर सकें। कुलपति महोदय ने कहा कि अनुग्रह बाबू के कार्य चरैवेति चरैवेति के दर्शन से प्रभावित था।सूर्य की तरह बिना रूके, बिना थके सतत चलते रहना। बिना किसी भेदभाव के सूर्य अपने प्रकाश से एकसमान सब को आलोकित करता है।आज के शिक्षकों का यही धर्म होना चाहिए। साथ ही विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में गहन अध्ययन के माध्यम से किसी भी ऊँचाई को प्राप्त किया जा सकता है।कुलपति ने ए.एन. कॉलेज को लगातार तीन बार नैक में ए ग्रेड तथा सीपीई स्टेटस प्राप्त करने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय को ऑटोनॉमस हेतु प्रयास करना चाहिए। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।

इस मौके महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर एस.पी. शाही ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय अनुग्रह बाबू और सत्येंद्र बाबू के आशीर्वाद से लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। कोरोना संक्रमण के समय में महाविद्यालय की आइक्यूएसी की टीम तथा सभी शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के प्रयास से अकादमिक गतिविधियां अनवरत जारी है। विद्यार्थियों के लिए स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम, क्विज, कोर्सएरा, आईआईआरएस-इसरो के कोर्सेज विद्यार्थी हित में चलाए जा रहे हैं।इस मौके पर महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘अनुग्रह ज्योति’ का भी विमोचन किया गया।पत्रिका की सम्पादक डॉ. रत्ना अमृत ने कहा कि बिहार विभूति डॉ अनुग्रह नारायण सिंह के भावों, विचारों और अनुभूतियों को अनुग्रह ज्योति पत्रिका प्रतिबिंबित करती है।यह सामाजिक और शैक्षणिक ज्योति को आलोकित करती है। इस पत्रिका में महाविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के मूल्यवान विचार , उनके आलेख और उनकी कविताएं प्रकाशित हुई हैं।कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर कलानाथ मिश्र ने किया।महाविद्यालय आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ अरुण कुमार ने लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर रूसा के उपाध्यक्ष डॉ कामेश्वर झा उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी, प्रोफेसर तपन शांडिल्य , विभिन्न महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य, महाविद्यालय के अनेक शिक्षक, विद्यार्थीगण तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला स्वास्थय टास्क फोर्स एवं समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक

RSS का झंडा किसी दिन राष्ट्रीय ध्वज बनेगा इसमें इसमें कोई शक नहीं है:कर्नाटक पूर्व मंत्री

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने IGI एयरपोर्ट पर जांच और कोविड परीक्षण सुविधा की समीक्षा की

” बाप ने भी कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपा था आज बेटे ने भी वही दोहराया “

Nationalist Bharat Bureau

जोधपुर में घूमने के लिए दिलचस्प डेस्टिनेशन्स

Nationalist Bharat Bureau

लोजपा प्रत्याशी गुड्डी देवी का जनसम्पर्क जारी

ए एन कालेज में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर मानव सृंखला का आयोजन,स्लोगन राइटिंग और पोस्टर मेकिंग कंपीटीशन आयोजित

Nationalist Bharat Bureau

अंजुमन ख़ादिम उल-इस्लाम के निज़ाम को दुरुस्त करने की ज़रूरत:इरशाद अली आज़ाद

7th Pay Commission: जल्दी बढ़ सकता है DA, करोड़ों सरकारी कर्मचारियों-पेंशनर्स को होगा लाभ

प्रोफ़ेसर अंजुम अशरफ़ी बने एम एम कॉलेज बिक्रम के प्रिंसिपल

Leave a Comment