Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

शिक्षक दिवस पर सम्मानित किए गए बेलसंड के 3 शिक्षक,लोगों में ख़ुशी का माहौल

बेलसंड अनुमंडल के गुरु शरण उच्च विद्यालय बेलसंड के प्रधानाध्यापक राजीव पांडे, उत्क्रमित उच्च विद्यालय माधकौल के शिक्षक शशिरंजन और प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय परसौनी की शिक्षिका नुसरत परवीन को शनिवार को एक कार्यक्रम में सीतामढ़ी जिला पदाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान पत्र देकर सम्मनित किया।

 

सीतामढ़ी:शिक्षक दिवस के अवसर पर जहां एक और राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया वहीं ज़िला स्तर पर भी उत्कृष्ट योगदान के लिए कई शिक्षकों को जिला पदाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए ज़िले के 11 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर बेलसंड अनुमंडल के गुरु शरण उच्च विद्यालय बेलसंड के प्रधानाध्यापक राजीव पांडे, उत्क्रमित उच्च विद्यालय माधकौल के शिक्षक शशिरंजन और प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय परसौनी की शिक्षिका नुसरत परवीन को शनिवार को एक कार्यक्रम में सीतामढ़ी जिला पदाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान पत्र देकर सम्मनित किया।इन शिक्षकों को ईमानदारी पूर्वक कर्तव्य के निर्वहन के फलस्वरूप इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया था।इसके अतिरिक्त ज़िला पदाधिकारी द्वारा विजेंद्र कुमार मध्य विद्यालय मधुबन बाजपट्टी, खुश नंदन मंडल मध्य विद्यालय खरपट्टी रुनीसैदपुर, भिखारी महतो मध्य विद्यालय इनरवा, सोनबरसा,कुमारी अर्चना मध्य विद्यालय कनौजिया टोला डुमरा, कमरुल होदा कमला बालिका उच्च विद्यालय डुमरा,पूनम कुमारी मथुरा उच्च विद्यालय सीतामढ़ी,दीप मोहन प्रसाद हाई स्कूल पुपरी को भी सम्मनित किया गया।

इनके सम्मानित होने पर बेलसंड अनुमंडल के शिक्षा प्रेमियों और बुद्धिजीवियों के साथ सभी क्षेत्रों के गणमान्य लोगों ने उन्हें मुबारकबाद दी है।मुबारकबाद देते हुए बेलसंड यूथ क्लब के संस्थापक सह संयोजक मोहम्मद तबरेज़ ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों ने आज फिर बेलसंड का मान मर्यादा सीतामढ़ी जिला सहित पूरे बिहार में बढाया है। में आप लोगों को बहुत बहुत बधाई देता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि आप सभी लोग ऐसे ही हम युवाओं को एक आदर्श शिक्षक के रूप मे आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन देते रहें।

Related posts

GST मामले पर अपनी ही सरकार पर बरसे वरुण गांधी,लोगों ने भी मोदी सरकार की लगाई क्लास

अपने लहू से देश को सींचने वाले परिवार को देशद्रोही कहना असली देशद्रोह-डा0 अखिलेश सिंह

The Kashmir Files पर ज्‍यूरी चीफ के विवादित बयान पर इजरायल ने दी सफाई, अनुपम खेर ने जमकर कोसा

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment