Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

महानगर कांग्रेस की मीटिंग में चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श

महानगर अध्यक्ष शशिरंजन यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में जनसम्पर्क करके लोगों को वोट देने के प्रति जागरूक करने के साथ साथ कांग्रेस पार्टी नीति,सिद्धान्त और योजना से अवगत कराने की अपील की।

 

Advertisement

पटना:मतदान की तिथि नज़दीक आते ही सियासी सरगर्मी के साथ साथ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बैठक करके अपने अपने दल और गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने हेतु रणनीति बनानी शुरू कर दी हैं।इस सिलसिले में पटना महानगर जिला कांग्रेस कार्यालय नेशनल हाल कदमकुआं पटना में पटना साहिब विधानसभा एवं बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र पर महत्वपूर्ण बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता महानगर कांग्रेस अध्यक्ष शशिरंजन ने की।बैठक में महानगर कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पटना साहिब विधानसभा से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह और बांकीपुर से पूर्व सांसद और बिहारी बाबू के पुत्र लव सिन्हा की जीत के लिए रणनीति बनाई गई।महानगर अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में जनसम्पर्क करके लोगों को वोट देने के प्रति जागरूक करने के साथ साथ कांग्रेस पार्टी की नीति,सिद्धान्त और योजना से अवगत कराने की अपील की।बताते चलें कि पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा पूर्व एआईसीसी सदस्य और वर्तमान में बिहार कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। भागलपुर से कांग्रेस की हर जिम्मेवारी को उठाते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रहे हैं।प्रवीण कुशवाहा देश स्तर के कई आंदोलन में भी सक्रिय रहे हैं और अपनी भूमिका निभाई है।जानकार बताते हैं कि प्रवीण सिंह जमीन से जुड़े नेता हैं और कार्यकर्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

Advertisement

Related posts

ऐक्टू के नेतृत्व में बिहार राज्य ममता कार्यकर्ता संघ का गठन

बैंको के राष्ट्रीयकरण के दिन पर राहुल गाँधी का इशारों इशारों में मोदी सरकार पर हमला,बैंकों को ‘बेचे जाने’ संबंधी विधेयक का विरोध करेगी काँग्रेस

Nationalist Bharat Bureau

शिक्षक दिवस पर सम्मानित किए गए बेलसंड के 3 शिक्षक,लोगों में ख़ुशी का माहौल

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment