Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश कमेटी की दूसरी सूची जारी

प्रदेश अध्‍यक्ष राजू कुमार दानवीर द्वारा जारी सूची में 29 जिलाध्‍यक्षों, 8 सचिव, 4 महासचिव और 1 उपाध्‍यक्ष का नाम शामिल

 

पटना: जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश कमेटी की दूसरी सूची आज जारी कर दी है। युवा परिषद द्वारा जारी इस सूची में 29 जिलाध्‍यक्षों, 8 सचिव, 4 महासचिव और 1 उपाध्‍यक्ष का नाम शामिल है। युवा परिषद की यह सूची प्रदेश अध्‍यक्ष राजू कुमार दानवीर ने जारी की। इस दौरान उन्‍होंने सबों को बधाई दी और कहा कि यूवा परिषद की यह सूची जन अधिकार पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष श्री पप्‍पू यादव के मार्गदर्शन में बनाई गई। हम सभी सदस्‍यों को बधाई देते हैं और उम्‍मीद करते हैं कि वे पार्टी को मजूबत करने के साथ – साथ जनहित में अपने कर्तव्‍यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करेंगे।लिस्ट के अनुसार जिला अध्‍यक्ष पद पर अमित रंजन जयसवाल (पटना), अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव (भोजपुर – आरा), ओम यादव (गया), अभय कुमार गुड्डू (खगडि़या), राजेश कुमार (लखीसराय), चितरंजन कुमार यादव (कटिहार), गोपी कृष्‍ण (मधेपुरा), अरूण कुमार यादव (पूर्णिया), रंजीत सिन्‍हा (सारण), हैप्‍पी सिंह (सिवान), पंकज पासवान (गोपालगंज), कामेश्‍वर सिंह कुशवाहा (सीतामढ़ी), समीर पाठक (सहरसा), नियाजुद्दीन अंसारी (कैमूर), इफ्तखार समद उर्फ राजा भैया (बगहा), बंटी यादव (मुंगेर), गौरव आनंद चौबे (भागलपुर), मुकेश यादव (सुपौल), राजेश कुमार उर्फ चुनमुन (दरभंगा), अविनाश प्रताप सिंह (जमुई), रोहित आनंद (रोहतास), अर्जुन यादव (समस्‍तीपुर), जय कुमार यादव (बक्‍सर), डब्‍लू कुमार सिन्‍हा (नवादा), अनुराग कुमार (जहानाबाद), अनवर आलम (किशनगंज), विजय कुमार उर्फ गोलू यादव (औरंगाबाद), पिंटू यादव (बाढ़) और अविनाश कुमार तिवारी (पूर्व चंपारण) शामिल हैं।उपाध्‍यक्ष ओम प्रकाश यादव को बनाया गया है।महासचिव में रघुपति यादव, रजनीश यादव, अभिषेक दुबे और विकास यादव का नाम शामिल है।इसी तरह सचिव उमेश यादव, प्रभात रंजन, सत्‍य प्रकाश सिंह, समीर कुमार उर्फ करण कुमार, मौ. तौसिफ अख्‍तर, विक्‍की आर्य, अमरनाथ चौधरी और मिनुतुल्‍लाह खान को बनाया गया है।

Related posts

ऐतिहासिक ख़ुदाबख़्श लाइब्रेरी को बचाने के लिए पूर्व आईपीएस ऑफिसर अमिताभ कुमार दास ने लौटाया अपना पदक

Nationalist Bharat Bureau

Parliament Session 2024: वक्फ विधेयक पर JPC का कार्यकाल बढ़ा,बजट सत्र के आखिरी दिन मंजूरी

Nationalist Bharat Bureau

बाहुबली माफिया अतीक की 117 करोड़ की संपत्ति कुर्क करेगी पुलिस

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment