Nationalist Bharat
विविध

तारक महेता की धारावाहिक में आए हुए टप्पू काफी दिनों से नहीं दिख रहे, क्या छोड़ रहे हैं धारावाहिक

मुंबई:तारक महेता उल्टा चश्मा सीरियल काफी फेमस टीवी सीरियल शो है। इस टीवी सीरियल में कुछ कलाकार नहीं दीख रहे हैं तो कुछ रिप्लेस  भी हो रहे हैं। लगातार 10 सालों से दीपेंद्र गड़ा का किरदार निभाने वाले पहले टप्पू की जगह राज अनादकट शामिल हुए थे। लेकिन वह भी बहुत दिनों से दिखाई नहीं दे रहे हैं। शायद वह भी तारक मेहता छोड़ रहे हैं, तारक मेहता टीवी सीरियल के कलाकार भी कह रहे हैं कि बहुत टाइम से राज को सेट पर नहीं देखा। इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि अब वह शो का हिस्सा आगे नहीं होगे।

 

Advertisement

 

इससे पहले राज की और मुनमुन सेन के अफेऱ की बात सामने आईथी। लेकिन उसमें राजने सोशल मीडिया पर भड़कते हुए सुर में काफी लिखा था। हालांकि तारक महेता टीवी सीरियल की बात की जाए तो शैलेश लोढ़ाने भी शो को अलविदा कर दिया है। राज ने सोशियल मीडिया पर अपनी वेकेशन की फोटो अभी जारी की है। वह अपनी मां और बहन के साथ दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं राज एक ब्लॉगर भी है उन्होंने ब्लॉग पर लिखा है कि वह जल्दी गुड न्यूज़ देने वाले है। शायद वह किसी अन्य प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं ऐसा भी अनुमान लगाया जा सकता है। 2017 में राजनीति से ज्वाइन किया था इससे पहले भव्य गांधी टप्पू के रोल में नजर आते थे।
Advertisement

Related posts

शहीद भगत सिंह पंजाब राज्य वार्षिक पर्यावरण पुरस्कार के लिए आवेदन हेतु अनुरोध

cradmin

पागी रणछोड़दास रबारी

Happy Father’s Day 2023: बलिदान की ऐसी मिसाल कहां मिलेगी

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment