मुंबई:तारक महेता उल्टा चश्मा सीरियल काफी फेमस टीवी सीरियल शो है। इस टीवी सीरियल में कुछ कलाकार नहीं दीख रहे हैं तो कुछ रिप्लेस भी हो रहे हैं। लगातार 10 सालों से दीपेंद्र गड़ा का किरदार निभाने वाले पहले टप्पू की जगह राज अनादकट शामिल हुए थे। लेकिन वह भी बहुत दिनों से दिखाई नहीं दे रहे हैं। शायद वह भी तारक मेहता छोड़ रहे हैं, तारक मेहता टीवी सीरियल के कलाकार भी कह रहे हैं कि बहुत टाइम से राज को सेट पर नहीं देखा। इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि अब वह शो का हिस्सा आगे नहीं होगे।
Advertisement
इससे पहले राज की और मुनमुन सेन के अफेऱ की बात सामने आईथी। लेकिन उसमें राजने सोशल मीडिया पर भड़कते हुए सुर में काफी लिखा था। हालांकि तारक महेता टीवी सीरियल की बात की जाए तो शैलेश लोढ़ाने भी शो को अलविदा कर दिया है। राज ने सोशियल मीडिया पर अपनी वेकेशन की फोटो अभी जारी की है। वह अपनी मां और बहन के साथ दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं राज एक ब्लॉगर भी है उन्होंने ब्लॉग पर लिखा है कि वह जल्दी गुड न्यूज़ देने वाले है। शायद वह किसी अन्य प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं ऐसा भी अनुमान लगाया जा सकता है। 2017 में राजनीति से ज्वाइन किया था इससे पहले भव्य गांधी टप्पू के रोल में नजर आते थे।
Advertisement