Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

झुग्गी झोपड़ी में नहीं रहेंगे ग़रीब, बिहार सरकार देगी पक्का मकान

पटना:बिहार सरकार झुग्गी झोपड़ी मैं रहने वाले लोगों को लिए एक बड़ी सौगात लेकर आई है । अब वैसे लोग जो सड़क किनारे या झुग्गी झोपड़ियों में रहकर जिंदगी गुजार रहे हैं उनको बिहार सरकार मकान देगी । इस सिलसिले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बड़ी घोषणा की है । घोषणा के अनुसार बिहार में झुग्गी झोपड़ी और स्लम में रहने वाले 48 हजार लोगों को पक्का मकान मिलेगा। ये ऐलान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया है। तेजस्वी ने आज यानी गुरुवार को कहा है कि पहले चरण में सर्वे में पटना में 48 हजार ऐसे लोग हैं जो झुग्गी झोपड़ी में अपनी ज़िन्दगी काटने को मजबूर हैं। इन सभी लोगों की पहचान कर ली गई है और इन्हे पक्का मकान देने की तैयारी है।

बताते चलें कि ग्रामीण विकास विभाग ने नवंबर में सात अरब 76 करोड़ 33 लाख की धनराशि के सभी जिलों को आवंटित कर दी थी। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अपूर्ण आवासों के निर्माण को जल्द पूरा कराने के लिए ये राशि जारी की गई थी।

इस सिलसिले में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सामान्य मद में भारत सरकार से राज्य को तीन हजार करोड़ रुपये प्राप्त होना बाकी है। राज्य सरकार ने जो बजट जारी किया है उसे वित्तीय वर्ष 2022-23 में खर्च किया जायेगा। अब ऐसे जितने भी लोग हैं जो स्लम एरिया या झुग्गी झोपडी में अपनी ज़िन्दगी बीता रहे हैं उन्हें जल्द ही पक्का मकान मिल जाएगा।

Related posts

छात्र नेता शाश्वत शेखर की पटना विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाक़ात,छात्रों की समस्याओं के निराकरण की मांग

Nationalist Bharat Bureau

सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है कि…” : महाराष्ट्र के विपक्षी नेताओं की गिरफ़्तारी पर बोले शरद पवार

Nationalist Bharat Bureau

RBI Governor: अन्य देशों की करेंसी की तुलना में भारतीय रुपया बेहतर स्थिति में है:शक्तिकांत दास

Leave a Comment