नई दिल्ली:फिल्म के ट्रेलर के जारी होते ही फ़िल्म पठान की शुरू हुई मुश्किल अब और बढ़ गयी है।शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) की रिलीज डेट जैसे-जैसे पास आ रही है, वैसे-वैसे इसकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. गाने ‘बेशरम रंग’ के चलते ‘पठान’ को न सिर्फ बायकॉट किया गया, बल्कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को धमकियां भी मिलीं। खबरों के अनुसार अब सेंसर बोर्ड ने फिल्म पठान के आपत्तिजनक और जिन सिन पर बवाल मचा है उस उनमें बदलाव का निर्देश दिया है। यानी फिल्म पठान पर देश में जारी बवाल का असर पड़ने वाला है और उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेंसर बोर्ड ने फिल्म निर्माताओं को लिखा है कि इसके ‘बेशरम रंग’ में दीपिका को भगवा रंग का स्विमसूट पहनना भारी पड़ गया, जिसकी वजह से मेकर्स पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने गाने में जरूरी बदलाव करने के निर्देश दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब फिल्म ‘पठान’ प्रमाणन के लिए सीबीएफसी के पास पहुंची, तो इसके अध्यक्ष प्रसून जोशी ने गाने में बदलाव करने के आदेश दे दिए.मेकर्स को अब समिति की सिफारिश के अनुसार, गाने और फिल्म में बदलाव करने हैं और फिल्म को रिलीज करने से पहले, समिति के समझ सभी बदलावों के साथ फिल्म को प्रस्तुत करना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रसून जोशी ने अपनी एक स्टेटमेंट में कहा, ‘सीबीएफसी दर्शकों की भावनाओं और रचनात्मक अभिव्यक्ति के बीच, संतुलन कायम करने को लेकर कार्य कर रहा है. हमें भरोसा है कि बातचीत के जरिये हल निकल सकता है.’
शाहरुख खान की ‘पठान’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, दीपिका के गाने ‘बेशरम रंग’ में बदलाव के निर्देश
Advertisement