Nationalist Bharat
राजनीति

हवाई यात्रा का रिकार्ड बनाने वाले पीएम से भी एक बार पूछ लें मोदी: ललन

पटना : हेलिकाप्टर और हवाई जहाज की खरीद पर सवाल उठाने वाले पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी से जदयू ने आग्रह किया है कि विदेशी उड़ानों का रिकार्ड तोडऩे वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी इस विषय में कुछ पूछ लें। सुशील कुमार मोदी बिहार सरकार के हेलिकाप्टर और हवाई जहाज खरीद के निर्णय को धन बर्बादी बता रहे हैं। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने सुशील मोदी को संबोधित एक ट््वीट गुरुवार को किया-आपकी यह प्रतिक्रिया देख कर घोर आश्चर्य हुआ। आपका स्वभाव ऐसा नहीं था। लगता है कि नीतीश जी ने अपलोगों के षड्यंत्र के कारण एनडीए का साथ छोड़ दिया। उसी कुंठा में आप अनर्गल प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ कहने से पहले देश की जर्जर अर्थव्यवस्था का अध्ययन तो कीजिए। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के सपनों की उड़ान के लिए 8,458 करोड़ रुपया खर्च किया गया। विदेशी उड़ानों पर 2021 करोड़ रुपया खर्च हो चुका है। इस विषय पर आप चुप क्यों हैं ?
-गुजरात सरकार ने भी की है खरीद
जदयू के प्रवक्ता प्रो. रणवीर नंदन ने कहा कि भाजपा शासित राज्य सरकारें भी हेलिकाप्टर और हवाई जहाज खरीद रही है। गुजरात सरकार ने 2019 में इनकी खरीद की। भाजपा के नेता सबसे अधिक हवाई जहाज और हेलिकाप्टर का उपयोग करते हैं, लेकिन इस पर कभी कोई सवाल नहीं पूछता। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में राज्य सरकार इन साधनों का उपयोग आम जनता के लिए भी करती है। इस खरीद को विवाद में लाना कहीं से उचित नहीं है।

Related posts

नई दिल्ली में एनआईआईओ संगोष्ठी ‘स्वावलंबन’ में प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ

आप ने गुजरात में घोषित किया 850 का जम्बो संगठन , हर विधानसभा में चार प्रभारी

मध्यप्रदेश: Global Investors Summit 2023: प्रधानमंत्री मोदी बोले- एमपी गजब है, अजब है और सजग भी है।

cradmin

Leave a Comment