Nationalist Bharat
विविध

NHAI ने टोल प्लाजा बंद को लेकर हाईकोर्ट जाने पर किसानो दिया अपना बयान

NHAI ने टोल प्लाजा बंद को लेकर हाईकोर्ट जाने पर किसानो दिया अपना बयान

पंजाब की कई जिलों में पिछले 27 दिनों किसानों द्वारा टोल प्लाजा धरना देखकर टोल प्लाजा फ्री किए गए हैं। वही NHAI ने दावा किया है किसानों द्वारा टोल फ्री होने के कारण उन्हें रोज एक करोड़ 33 लाख का नुकसान उठाना पड़ रहा है।NHAI ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई है कि केंद्र सरकार और पंजाब सरकार किसानों को वहां से हटाए नहीं तो उनके नुकसान की भरपाई करें। वही किसानों ने कहा कि जनवरी जनवरी की 15 तारीख तक टोल प्लाजा पर धरना ऐसे ही दिया जाएगा और सरकार जब तक उनकी मांगे नहीं पूरी करती वह आगे और भी प्रदर्शन करेंगे- किसानों ने कहा कि दिल्ली में आंदोलन किया गया था और सरकार ने उनकी मांगें मानी तो है लेकिन उनकी मांगे पूरी नहीं की वही पंजाब सरकार कॉर्पोरेट वालों को फायदा दे रही है और उनकी मांगे पूरी नहीं कर रही और जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे और आने वाली 29 तारीख को 3 घंटे के लिए रेल रोको आंदोलन भी करेंगे। अगर एन एच ए आई का नुकसान हो रहा है तो उसकी जिम्मेदार भी सरकार है और नुकसान उनका भी हो रहा है तुम उनकी भरपाई कौन करेगा।
Advertisement

Related posts

इस डॉक्टर पर आया लोगों का दिल, इंटरनेट पर वायरल हुई पहली झलक

पति पत्नी के खराब होते संबंध:कारण और निदान

नमिता थापर की सफलता की कहानी: एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के पीछे महत्वाकांक्षी एंटरप्रेन्योर

Nationalist Bharat Bureau