Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के आवेदन की तारीख बढ़ाई जाए:कुणाल सिकंद

पटना :भारतीय लोकमंच पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कुणाल सिकंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उद्योग मंत्री समीर महासेठ को पत्र लिख कर कहा है कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से बिहार के कई लोग और खास कर युवाओ को फायदा हुआ है। जिससे झुठलाया नही जा सकता लेकिन अभी भी प्रदेश में इस योजना से अनेको युवा वंचित है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के आवेदन की तारीख को एक महीना और आगे बढ़ना होगा। इस से बिहार के कई युवा जो अभी तक फार्म नही भर पाये है या किसी कारण देर हो गया है उन सभी को मौका मिलेगा।

 

Advertisement

 

कुणाल सिकंद ने कहा कि जिस तरह से प्राइवेट नौकरी में युवाओ का शोषण हो रहा है उससे कई युवा का जीवन खराब खराब हुआ है। उन सभी को उद्यमी योजना का लाभ मिलना बहुत जरूरी है। श्री सिकंद ने बताया कि कई लोगो को शिकायत है कि बिहार सरकार रजिस्ट्रेशन वेरीफाई आधार कार्ड के माध्यम से कर रही है लेकिन जिसका आधार कार्ड में जो सम्पर्क सूत्र पुराना है जो अभी तक बदलवाये नही वो सभी वंचित रह जायेंगे।ऐसे में सरकार को सभी को ले कर चलना पड़ेगा।मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के फर्म में अलग से भी सम्पर्क सूत्र संलग्न करने का कॉलम बनाये ताकि कोई इस लाभ से वंचित न रहें। बिहार सरकार से लोकमंच मांग करती है कि उद्यमी योजना की तारीख सरकार आगे बढ़ाये ताकि युवाओ को ज्यादा से ज्यादा मौका मिल सके।

Advertisement

Related posts

लालू प्रसाद से हाथ मिला कर नीतीश कुमार ने तोड़ा निवेशकों का भरोसा:मोदी

Nationalist Bharat Bureau

नागरिकों की बेचैनी का मर जाना लोकतंत्र का शोकपर्व है

फेक न्यूज़ फैलाने पर जी न्यूज का एंकर रोहित रंजन गिरफ़्तार

Leave a Comment