Nationalist Bharat
Other

बजट सत्र में तय होगा कमलनाथ सरकार का भविष्य

 

16 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में 18 या 19 मार्च को राजज्यपाल के अभिभाषण पर मत विभाजन होने की संभावना है। मतविभाजन होने पर साफ हो जाएगा कि कौन कितने पानी है। इधर, 13 मार्च को प्रदेश की राज्यसभा की तीन सीटों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख है। भाजपा ने कांग्रेस छोड़कर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है, लेकिन कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

 

 

भोपाल:मध्य प्रदेश में 9 दिन से चल रहे सियासी घमासान में निर्णायक मोड़ 18 या 19 मार्च को आ सकता है। 16 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में 18 या 19 मार्च को राजज्यपाल के अभिभाषण पर मत विभाजन होने की संभावना है। मतविभाजन होने पर साफ हो जाएगा कि कौन कितने पानी है। इधर, 13 मार्च को प्रदेश की राज्यसभा की तीन सीटों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख है। भाजपा ने कांग्रेस छोड़कर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है, लेकिन कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।सियासी उठापटक के बीच अब कांग्रेस और भाजपा अपना कुनबा सहेजने में लगे हुए हैं। भाजपा ने अपने विधायकों को गुड़गांव में शिफ्ट कर दिया है। कांग्रेस के विधायक जयपुर पहुंचे हैं तो सिंधिया समर्थित विधायक बेंगलुरु में डटे हैं। कांग्रेस के कुछ विधायक भोपाल में भी हैं। वहीं, यह भी चर्चा है कि भाजपा के 8-10 विधायकों में कांग्रेस के नेताओं ने सेंधमारी की है। इसी आधार पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह दावा किया है कि सदन में फ्लोर टेस्ट होगा और हमारी सरकार पूरे पांच साल चलेगी।मौजूदा सियासी घटनाक्रम के बीच बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान विपक्ष (भाजपा) मत विभाजन की मांग जरूर करेगा। ऐसा हुआ तो पक्ष-विपक्ष में डाले गए मतों से ही सरकार का भविष्य तय होगा। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री और विधायकों के इस्तीफों को विधानसभा अध्यक्ष तभी स्वीकार करेंगे जब उन्हें इस बात का भरोसा हो जाएगा कि वे इस्तीफे बिना किसी दबाव के दिए गए हैं। इससे पहले अध्यक्ष इस्तीफा देने वाले एक-एक विधायक से दो दौर की चर्चा करेंगे। अंतिम दौर की बातचीत की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। इसके बाद अध्यक्ष निर्णय लेंगे की इस्तीफा स्वीकार करना है या नहीं। माना जा रहा है कि इस प्रक्रिया में कर्नाटक की तरह काफी समय लग सकता है। मामला हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट तक जा सकता है।

यह ऐसा स्कूटर है जिसमें आपको नीचे पैर लगाने की जरूरत नहीं है, पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें

cradmin

महाराष्ट्र में सियासी संकट: क्या सरकार बचा पाएंगे उद्धव ठाकरे ?

हरियाणा निकाय चुनाव: जेजेपी ने घोषित किए के 11 और उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट

“स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मन” – रोटरी पटना मिडटाउन और सवेरा कैंसर अस्पताल ने आयोजित किया ज़ुम्बा सत्र

Nationalist Bharat Bureau

शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चैयरमैन इरशाद अली आज़ाद”अज़ीमाबाद नवरत्न अलंकरण”पुरस्कार से सम्मानित

नीतीश कुमार जल्द देंगे इस्तीफा, 20 नवंबर को ले सकते हैं दसवीं बार शपथ

Nationalist Bharat Bureau

विष्णु का वरदान: विष्णु को बेहद पसंद हैं ये 3 राशियां, जीवन में नहीं रहती चिंता

cradmin

आवारा कुत्तों पर सियासी घमासान, गलत सूचना को लेकर FIR

दानापुर के सबरी नगर झुग्गी बस्ती में मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता सत्र आयोजित

Nationalist Bharat Bureau

राजद का मीडिया पर निशाना,कहा भाजपा के खिलाफ बोलेंगे तो मालिक हड्डी देना बंद कर देंगे

Leave a Comment