Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

जन अधिकार युवा परिषद का हुआ विस्‍तार,33 प्रदेश महासचिव की भी घोषणा

पटना:जन अधिकार युवा परिषद की प्रदेश कमेटी का आज विस्‍तार कर दिया गया। राजू दानवीर युवा परिषद के अध्‍यक्ष हैं, जिन्‍होंने युवा परिषद की प्रदेश कमेटी की सूची जारी कर दी है। इसके अनुसार दरभंगा के मौ. रमीज राजा और चंद्रकांत सिंह यादव को वीरय उपाध्‍यक्ष बनाया गया है। जबकि मधेपुरा के अनिल कुमार अनल, बेगूसराय के आशुतोष कुमार, पटना के रमेश कुमार, सन्‍नी कुमार यादव व अभिषेक यादव, वैशाली के राजीव कुमार पासवान, नालंदा के नीरज कुमार कमाड़ी और मुंगेर के भानु कुमार यादव को जन अधिकार युवा परिषद का प्रदेश उपाध्‍यक्ष बनाया गया है।
युवा परिषद में 33 प्रदेश महासचिव की भी घोषणा कर दी गई है। अररिया के समीर कुमार, रोहतास के राजन यादव, औरंगाबाद के धीरेंद्र सिंह व विजय कुमार यादव, आशुतोष यादव व विजय कुमार यादव, दरभंगा के अभिनेश्‍वर प्रसाद बिहारी, मधुबनी के दिवाकर झा, मोतिहारी के रवि शंकर उर्फ रवि राय, मुजफ्फरपुर के ई. अखिलेश यादव, वैशाली के आनंद कुमार देव, पिंटू यादव व अभिषेक कुमार टटू सिंह, झंझारपुर के नजरे आलम उर्फ सोनू, जहानाबाद रंजन अभिषेक उर्फ मोनू मार्या, व बिट्टू दुबे, पटना के आलोक कुमार सिन्‍हा, प्रकाश सिंह, मुकेश यादव, यश शेखर, पुरूषोत्तम, मुकुल शर्मा, संतोष यादव व रजनीश तिवारी, सीतामढ़ी के सुजीत यादव, सिवान के अरविंद यादव, छपरा के शैलेंद्र कुमार, मधुबनी के मो. अनिसुर रहमान, जमुई के विनय कुमार यादव, पूर्णिया राजेश यादव और बिजेद्र कुमार यादव को महासचिव पद की जिम्‍मेदारी मिली। राजेश यादव और रजनीश तिवारी को महासचिव के साथ – साथ प्रवक्‍ता की भी जिम्‍मेवारी मिली है।वहीं, अविनाश झा (समस्‍तीपुर), मो. अब्‍दुर उस्‍मान ( किशनंगज), शिवराज यादव (खगडि़या), विकास कुमार आशीष (पटना), मो. नुरेन आलम (मोतिहारी), विकास यादव (मसौढ़ी, पटना), रौशन आनंद (अररिया), पियूष कुमार (बाढ़, पटना), अनुरंजन यादव (मुंगेर), रौशन कुमार यादव (पटना), डॉ महेश यादव (भोजपुर), बिट्टू यादव (पटना), आर्यन कुमार देव (समस्‍तीपुर), रविंद्र यादव (रोहतास), रविकांत कुमार नीरज उर्फ ललन सिंह (पटना), रौशन कुमार झा (अररिया), गौरव कुमार उर्फ मोनू (लखीसराय), अजीज कुशवाहा (नालंदा), मनोज कुमार यादव (भोजपुर) विवेक कुमार यादव (सुपौल), अभय कुमार (पटना), मनीष यादव (नालंदा), नेहाल गनी (पटना), सैयद शादाब अहमद (समस्‍तीपुर), रविकांत कुमार नीरज उर्फ ललन सिंह को सचिव बनाया गया है। जबकि सैयद इमरान रिजवी (पटना) को सचिव सह प्रवक्‍त बनाया गया है। कोषाध्‍यक्ष (वैशाली) अनिल पासवान को बनाया गया है।

मोदी सरकार आरटीआई अधिनियम को तड़पा-तड़पा कर मार रही है:खड़गे

Bihar: 1.14 लाख शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा,सीएम नीतीश कुमार ने कहा शपथ लीजिए कि बच्चों को खूब पढ़ाइएगा

Nationalist Bharat Bureau

टॉकी रैली में भगदड़, कई लोगों की मौत; प्रधानमंत्री ने जताया दुख

Nationalist Bharat Bureau

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने बस से निकले बिहार के काँग्रेसी

Nationalist Bharat Bureau

पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत: अब बैंक की गलती से ज्यादा आई पेंशन पर नहीं होगी रिकवरी, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

जनवरी 2025 से 4% तक महँगी हो जाएगी मारुति सुजुकी

President of india election 2022:यशवंत सिन्हा को मिला आम आदमी पार्टी का साथ

क्या तेजस्वी की पार्टी में मचने वाली है भगदड़ ! दिलीप जायसवाल के बयान से मिले संकेत

अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स फिनाले रेस 2024 में भाग लेंगी श्रद्धा कपूर

पीएम मोदी अगले हफ्ते करेंगे रूस का दौरा, पुतिन ने दिया ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने का न्योता

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment