पटना:देश में नीत पेपर लीक मामले में जारी हंगामा और पेपर को रद्द करने की उठ रही आवाजों के बीच बिहार में सीपीआईएमएल की एमएलसी शशि यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए इस बड़े खेल में संलिप्त लोगों,संस्थाओं और पार्टियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
सीपीआईएमएल की एमएलसी शशि यादव ने ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि NEET aur NET घोटाले का खेल NTA खेल रहा है!घोटाले का तार भाजपा और ABVP के शीर्ष नेताओं से जुड़े हैं,इसको छिपाने का खेल सरकार खेल रही है।राष्ट्रपति महोदया से आग्रह है कि इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने का आदेश दें!भारत सरकार सही ढंग से परीक्षा लेने में विफल हुई है।नाज़ायज़ ग्रेस मार्क जिन जिन परीक्षा केंद्रों पर दिया गया,उन संस्थाओं का डिटेल्स_उनके साथ सत्ता का कनेक्शन सार्वजनिक हो!ऐसा तो कभी नही हुआ था?परीक्षा से लेकर पोस्टिंग तक बड़ा खेल चल रहा है।केंद्रीय विश्वविद्यालयों में नियुक्ति भाजपा कार्यालय से तय हो रहे हैं! शिक्षा और रोजगार बचाने का सवाल बड़ा सवाल बन गया है!

