पटना। बिहार की राजधानी पटना में क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! पटना प्रीमियर लीग (PPL) नाम से एक शानदार टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 22 दिसंबर 2025 से शुरू होगा और शहर के युवा क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका मिलेगा।टूर्नामेंट की खास बात ये है कि केवल पहले 16 टीमों को ही रजिस्ट्रेशन मिलेगा।पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर इंट्री मिलेगी। विजेता टीम को नकद पुरस्कार 20,000 रुपये एवं उप-विजेता टीम को 10,000 रुपये मिलेंगे। टूर्नामेंट का आयोजन स्पोर्ट्स उप टर्फ दीघा, पटना में होगा।
टूर्नामेंट के आयोजक के अनुसार यह लीग पटना के युवा क्रिकेटरों को बड़ा मंच देने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है। तेज़-तर्रार टी-10 फॉर्मेट होने की वजह से दर्शकों को भी भरपूर मनोरंजन मिलेगा।अपनी टीम रजिस्टर करने के लिए तुरंत संपर्क करें।जल्दी करें, क्योंकि सिर्फ 16 टीमों को ही मौका मिलेगा!पटना के क्रिकेट प्रेमी इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 22 दिसंबर से दीघा के स्पोर्ट्स अप टर्फ पर क्रिकेट का धमाकेदार महाकुंभ शुरू होगा!

