Nationalist Bharat
राजनीति

नाज़िया हसन बनी दरभंगा काँग्रेस महासचिव,समर्थकों में उल्लास

पटना/दरभंगा:कांग्रेस इन दिनों संगठन को मजबूती देने पर लगातार काम कर रही है।साथ ही साथ पार्टी का फोकस नौजवान और समाज से जुड़े लोगों पर ज़्यादा है।इसकी झलक आलाकमान की सतह पर भी देखने को मिली जब वामपंथी नेता और जेएनयू छात्र संगठन के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को पार्टी में शामिल किया गया।ऐसे में बिहार प्रदेश कांग्रेस ने भी युवाओं और समाज से जुड़े लोगों को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है ।इसी सिलसिले की कड़ी में दरभंगा ज़िला काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने शहर के लहेरिया सराय निवासी तेज़तर्रार महिला नेता और समाजसेवी नाज़िया हसन को जिला कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया है और विश्वास व्यक्त किया है कि नाज़िया हसन पार्टी को मजबूती देने में अहम किरदार अदा करेंगी।नाज़िया हसन को महासचिव बनाये जाने पर जिला के सियासी,समाजी और अन्य लोगों ने उन्हें मुबारकबाद दी है और आशा व्यक्त किया कि पार्टी को मजबूती मिलेगी।साथ ही साथ महिलाओं के बीच भी बेहतर संदेश जाएगा।

Advertisement

Related posts

अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार बताया,सियासत के साथ कांग्रेस के भीतर भी खलबली मची

Nationalist Bharat Bureau

जन सुराज लीडरशिप कॉन्फ़्रेन्स की कामयाबी पर अशफाक रहमान और अवैस अंबर ने बिहार के मुसलमानों का शुक्रिया अदा किया

Nationalist Bharat Bureau

किसी को भी कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भावना को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जा सकती: इरशाद अली आजाद

Leave a Comment