नई दिल्ली:हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन और भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार ने पर्चा भरा। माकन के साथ पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे।
अजय माकन के नामांकन के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चुनाव को लेकर कांग्रेस की पूरी तैयारी है। तीसरे उम्मीदवार को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं है।हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन और भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार ने पर्चा भरा।वहीं भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार के साथ सीएम मनोहर लाल और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय के भी पर्चा भरने की सूचना है। कार्तिकेय के मैदान में आने से मुकाबला रोचक होगा।