Nationalist Bharat
स्वास्थ्य

काली मिर्च होती है बहुत से रोगों में असरकारी, एक बार जरूर जानें

काली मिर्च हर रसोई का हिस्सा होती है। काली मिर्च खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ साथ हमारी सेहत के लिए बहुत लाभदायक है। आज हम आपको बताएंगे काली मिर्च के फायदे।काली मिर्च सफेद और काली दो तरह की होती हैं। कालीमिर्च के आधा पक जाने पर काली मिर्च सफेद हो जाती है। वनस्पति विशेषज्ञों के अनुसार पूरी तरह पक जाने पर काली मिर्च का तीखापन अपने आप कम हो जाता है। काली मिर्च कफ के रोग को ठीक करती है। lइससे कफ, खांसी और जुकाम को ठीक करने में बहुत फायदेमंद है। बवासीर रोग को ठीक करने के लिए भी कालीमिर्च काफी उपयोगी है। पेट के रोगों के लिए भी इसका बहुत उपयोग है | कम भूख लगना, बदहजमी, अफारा और साँस की बीमारी जैसे दमा आदि में कालीमिर्च के सेवन से बहुत लाभ होता है।

 

Advertisement

काली मिर्च में पाइपराइन नामक तत्व होता है जोकि कैंसर होने से बचाता है। इसके अलावा पाइपराइन तत्व भोजन पचाने में मदद करता है और पेट सम्बन्धी कई बीमारियां ठीक करने में भी मददगार है।रोजाना काली मिर्च को घी और शक्कर मिलाकर खाने से आंखों की रोशनी पूरी तरह तेज होने के साथ इसके रोग भी पूरी तरह दूर होते है।नाक से हो रहें रक्त स्राव को रोकने के लिए काली मिर्च को पीसकर दही और गुड़ में मिलाकर खाए। इससे रक्त स्राव तत्काल बंद हो जाएगा। दोस्तों, अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा तो लाइक कीजिए और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए ।

Advertisement

Related posts

बिहार में मौसम:तापमान में लगातार गिरावट दर्ज ,आनेवाले दिनों में और बढ़ेगा ठंड का असर

Nationalist Bharat Bureau

तीन दिवसीय अंतरजिला कबड्डी प्रतियोगिता का उद्धाटन

Nationalist Bharat Bureau

दिल्‍ली सरकार के 50 प्रतिशत कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment