मुंबई:पॉपुलर कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के हर किरदार का फैन्स के जेहन में खास जगह है. सीरियल में नटुकाका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक का पिछले साल निधन हो गया था. लोगों के बीच इस बात को लेकर काफी चर्चा रही कि नटुकाका का रोल कौन निभाएगा. निर्माता असित मोदी ने शो में नए नटु काका को लेकर आए हैं.
नए नटु काका कौन है?
नए नटू काका का नाम किरण भट्ट है और वह गुजराती हैं. वह अपने दोस्तों के बीच ‘KB’ के नाम से लोकप्रिय हैं. किरण भट्ट एक थिएटर आर्टिस्ट हैं. किरण भट्ट एक थिएटर निर्देशक, निर्माता और कलाकार हैं. किरण भट्ट कई गुजरात नाटक का निर्देशन कर चुके हैं.असित मोदी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि जब गडा इलेक्ट्रॉनिक्स की बात आती है, तो नटु काका का ख्याल आता है. हालांकि घनश्याम नायक अब हमारे बीच नहीं रहे. वह जहां भी हों शो की कॉमेडी देखकर मुस्कुरा रहे होंगे. उसी नटु काका ने नया नटु काका भेजा है. उन्होंने दर्शकों से इस नए नटु काका को भी पसंद करने का आग्रह किया है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए नटु काका की एंट्री! आप भी कहेंगे कमाल का है ये कलाकार
Advertisement